Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 26 Aug, 2022 10:01 AM

यूपी में गोरखपुर स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के ओएसडी मोती लाल सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। नगर पंचायत मुंडेरा बाजार (चौरीचौरा) चेयरमैन सुनीता गुप्ता की स्कार्पियों गाड़ी से पूर्व एसडीएम मोतीलाल सिंह...
बस्ती: यूपी में गोरखपुर स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के ओएसडी मोती लाल सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। नगर पंचायत मुंडेरा बाजार (चौरीचौरा) चेयरमैन सुनीता गुप्ता की स्कार्पियों गाड़ी से पूर्व एसडीएम मोतीलाल सिंह लखनऊ जा रहे थे।
इस भीषण सड़क हादसे में उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हैं। जहां उन्हें इलाज के लिए गोरखनाथ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना बस्ती जिले के मुंडेरवा थानांतर्गत खजौला पुलिस चौकी के समीप हुआ। बताया जा रहा है कि देर रात किसी जानवर को बचाने के दौरान यह सड़क दुर्घटना हुई।
इस हादसे में मोती लाल सिंह की मौत पर सीएम योगी ने शोक जताया है।