Edited By Ramkesh,Updated: 14 Mar, 2021 02:25 PM

देश का माहौल खराब करने वाले कट्टर संगठन पीएफआई की गतिविधि पर हमेशा पुलिस की नजर बनी रहती है। इसी क्रम में लखनऊ एसटीएफ को मुखबिर की से सूचना मिली कि एक युवक पीएफआई से संगठन से जुड़ कर उत्तर प्रदेश में किसी घटना की शाजिस की तैयारी कर रहा है। इस पर...
बस्ती: देश का माहौल खराब करने वाले कट्टर संगठन पीएफआई की गतिविधि पर हमेशा पुलिस की नजर बनी रहती है। इसी क्रम में लखनऊ एसटीएफ को मुखबिर की से सूचना मिली कि एक युवक पीएफआई से संगठन से जुड़ कर उत्तर प्रदेश में किसी घटना की शाजिस की तैयारी कर रहा है। इस पर एसटीएफ क्षेत्री पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी के पास से यूपी एसटीएफ ने आतंकी ट्रेनिंग की संदिग्ध सीडी और डॉक्यूमेंट बरामद की है।
बता दें कि आरोपी सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ कस्बे का रहने वाला है। जिसकी पहचान राशिद के रूप में हुई है। आरोपी राशिद को बस्ती रेलवे स्टेशन से पकड़ा है। बताया जा रहा है कि आरोपी आतंकी गतिविधियों में शामिल हो कर किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था। फिलहाल आरोपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया। पुलिस और एसटीएफ की टीम आरोपी से पूछताछ कर मामले में विधिक कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेज दिया है।