CM Yogi से मिले 6 जिलों के मेयर: मुख्यमंत्री ने सभी को दी जीत की शुभकामनाएं, शहरों से अवैध पार्किंग स्टैंड हटाने को कहा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 May, 2023 03:02 PM

mayors of 6 districts meet cm yogi chief minister wishes everyone victory

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित आवास पर नवनिर्वाचित 6 जिलों के मेयर (Newly elected mayor) से मुलाकात की और उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने शहर...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित आवास पर नवनिर्वाचित 6 जिलों के मेयर (Newly elected mayor) से मुलाकात की और उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने शहर को साफ-सुथरा रखने का भी मंत्र दिया। शहरों से अवैध पार्किंग स्टैंड (Illegal parking stand) हटाने का निर्देश दिया।
PunjabKesari
इन 6 जिलों में पार्किंग बेहतर बनाने पर CM ने दिया जोर
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने वाले मेयर में बरेली से उमेश गौतम, सहारनपुर से डॉ अजय, मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल, कानपुर से प्रमिला पांडेय, फिरोजाबाद से कामिनी राठौर और वाराणसी से अशोक तिवारी रहे। वहीं योगी ने सभी मेयर्स से सफाई को लेकर कूड़ा प्रबंधन की समुचित व्यवस्था करने का आदेश दिया। साथ ही शहर में कूड़ा निस्तारण को लेकर भी नए तरीके से प्रबंध किए जाने का आश्वासन भी दिया। मुख्यमंत्री ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर जिले में काम करने के निर्देश दिए, जिससे कि जगह जगह पर डंपिंग यार्ड न बने। बरेली, सहारनपुर, मुरादाबाद, कानपुर, फिरोजाबाद और वाराणसी में पार्किंग बेहतर बनाने पर सीएम ने जोर दिया।
PunjabKesari
अंडरग्राउंड केबलिंग पर काम करें
उन्होंने अंडरग्राउंड केबलिंग को लेकर भी चर्चा की। जिले में मुख्य सड़कों, बाजारों, सरकारी दफ्तरों से केबल के जाल को हटाकर अंडरग्राउंड कराने का आदेश दिया। जिससे कि शहर की छवि और भी ज्यादा सुंदर हो और सड़कों का चौड़ीकरण भी किया जा सके।
PunjabKesari
PM के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने पर चर्चा
योगी ने इन 6 निर्वाचित महापौर को प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की। बरसात के महीने में जगह-जगह वाटर लॉगिंग होती है, उस समस्या को दूर करने के का भी आदेश दिया।

अवैध पार्किंग स्टैंड हटाकर वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश
गौरतलब है कि बरेली, सहारनपुर, मुरादाबाद, कानपुर, फिरोजाबाद और वाराणसी में अवैध पार्किंग की समस्या सबसे बड़ी है। इसे देखते हुए भी मुख्यमंत्री ने सभी को यह निर्देश दिए कि अवैध पार्किंग को पूरी तरह से समाप्त किया जाए। उनकी वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाए, जिससे कि शहरों में लगने वाले जाम से छुटकारा मिल सके। अवैध रूप से की जा रही वसूली पर भी रोक लगाने पर जोर दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!