मथुरा: शाही इदगाह मस्जिद में लड्डू भगवान के अभिषेक की मांग को लेकर दायर की गई याचिका

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 18 May, 2022 12:49 PM

mathura petition filed for the demand of consecration of laddu go

यूपी के मथुरा स्थित शाही इदगाह मस्जिद को लेकर कोर्ट में एक और याचिका दायर की गई है। जिसमें मांग की गई है कि हिंदुओं को शाही इदगाह मस्जिद के अंदर जाकर पूजा और अभिषेक की अनुमति दी जाए। यहां लड्डू...

मथुरा: यूपी के मथुरा स्थित शाही इदगाह मस्जिद को लेकर कोर्ट में एक और याचिका दायर की गई है। जिसमें मांग की गई है कि हिंदुओं को शाही इदगाह मस्जिद के अंदर जाकर पूजा और अभिषेक की अनुमति दी जाए। यहां लड्डू भगवान की पूजा की मांग की गई है। वकीलों और कानून के छात्रों के एक समूह ने एक स्थानीय अदालत में याचिका दायर कर मुसलमानों को शाही ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा करने से रोकने की भी मांग की है। 

बता दें कि मथुरा के शाही ईदगाह की सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर भी याचिका एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह ने दाखिल की है। शाही ईदगाह की सुरक्षा को लेकर उन्होंने चिंता जताते हुए सुरक्षा अधिकारी नियुक्त करने की मांग की है। 

जानने योग्य है कि वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के आदेश के बाद मथुरा के शाही की ईदगाह की मांग को लेकर भी याचिका हाल ही में कोर्ट में दाखिल की गई थी। कोर्ट मनीष यादव की याचिका को स्वीकार कर चुका है। कोर्ट इस मामले की सुनवाई 1 जुलाई को करेगा। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सभी याचिकाओं की एक साथ सुनवाई कर चार महीने के भीतर फैसला सुनाने के निर्देश दिए हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!