mahakumb

CM योगी- केशव प्रसाद मौर्य समेत कई नेताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि

Edited By Ramkesh,Updated: 11 Feb, 2024 07:30 PM

many leaders including cm yogi keshav prasad maurya paid tribute to

भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी पुण्यतिथि पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार और संगठन की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोशल मीडिया...

लखनऊ: भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी पुण्यतिथि पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार और संगठन की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स' पर पोस्ट में कहा, ‘‘ एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता, भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने अंत्योदय के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उनके जीवन का हर क्षण देश के उत्थान में व्यतीत हुआ। आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!''

 उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्‍स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ जब स्वभाव को धर्म के सिद्धांतों के अनुसार बदला जाता है तब हमें संस्कृति और सभ्यता प्राप्त होती है।'' पोस्ट में मौर्य ने कहा, ‘‘ एकात्म मानववाद के प्रणेता, प्रखर विचारक, उत्कृष्ट संगठनकर्ता, सत्यनिष्ठ एवं कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत परम श्रद्धेय पं. दीन दयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।'' उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी ‘एक्‍स' पर अपने श्रद्धांजलि संदेश में कहा, ‘‘एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के प्रणेता, हमारे प्रेरणास्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। इस अवसर पर मनाए जाने वाले "समर्पण दिवस" की समस्त देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।''

भाजपा मुख्‍यालय से जारी एक बयान के अनुसार भाजपा की प्रदेश इकाई के भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर के.के.सी. चारबाग स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। चौधरी ने कहा, ‘‘ पं. दीन दयाल उपाध्याय का सपना भारतीय संस्कृति की नींव पर एक शक्तिशाली और सशक्त भारत का निर्माण का था, आज उनके सपनों को पूरा करने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं।''

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!