Edited By Purnima Singh,Updated: 18 Jan, 2026 12:04 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मौनी अमावस्या के पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए नव उत्साह और नव उमंग के संचार की कामना की है। आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘दान, व्रत और त्याग की प्रेरणा देने वाले...
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मौनी अमावस्या के पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए नव उत्साह और नव उमंग के संचार की कामना की है। आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘दान, व्रत और त्याग की प्रेरणा देने वाले आस्था के महापर्व मौनी अमावस्या की सभी श्रद्धालुओं और प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई।''
उन्होंने मौनी अमावस्या पर संगम स्नान के लिए आए ‘‘अखाड़ों, धर्माचार्यों, संतों, साधकों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का अभिनंदन'' करते हुए कहा, ‘‘मोक्षदायिनी मां गंगा और सूर्यदेव की कृपा से सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हों, जीवन में नव ऊर्जा, नव उत्साह और नव उमंग का संचार हो, यही कामना है। हर हर गंगे!''
यह भी पढ़ें : Rain Alert in UP : भीषण ठंड के बीच इतने दिनों तक हो सकती है बारिश! 34 जिलों में Alert जारी, Visibility 50 मीटर से कम....
लखनऊ: उत्तर प्रदेश इस समय भीषण शीतलहर और कोहरे की चपेट में है। लखनऊ, कानपुर, मेरठ, वाराणसी समेत राज्य के 34 जिलों में घना कोहरा फैल गया है। मौसम विभाग ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली और गोरखपुर के लिए बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सुबह के समय दृश्यता मात्र 50 मीटर तक सीमित रह जाती है। विभाग ने चेताया है कि अगले 24 घंटे में 30 से अधिक जिलों में घना कोहरा पड़ सकता है ..... पढ़ें पूरी खबर ....