दुष्कर्म पीड़िता बच्ची से मिलने पहुंची मेनका गांधी, अस्पताल का लिया जायजा

Edited By Ajay kumar,Updated: 17 Feb, 2020 01:03 PM

maneka gandhi reached to meet the girl victim of rape visited hospital

भाजपा नेत्री व सांसद मेनका गांधी सोमवार सुबह जिला अस्पताल पहुंचकर दुष्कर्म पीड़िता बच्ची से मिली। उन्होंने पीड़िता के परिवारजन से मुलाकात...

सुलतानपुरः भाजपा नेत्री व सांसद मेनका गांधी सोमवार सुबह सुलतानपुर जिला अस्पताल पहुंचकर दुष्कर्म पीड़िता बच्ची से मिलीं। उन्होंने पीड़िता के परिवारजन से भी मुलाकात की। मेनका ने अस्पताल का जायजा लेने के बाद पुलिस को घटना में संलिप्त दो अन्य आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

7 वर्षीय बच्ची संग गांव के ही एक युवक ने किया था दुष्कर्म
बता दें कि जिला के कुड़वार थाना क्षेत्र में बीते 13 फरवरी को 7 वर्षीय बच्ची से गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया था। घटना के अगले दिन पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। सांसद मेनका गांधी ने घटना में शामिल अन्य दो आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया।

​​​​​​​दलालों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई  का दिया निर्देश 
वहीं जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मरीजों ने दलालों के होने की शिकायत की। जिस पर सांसद ने CMO और CMS महिला को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सभी दलालों को चिन्हित कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्टार हॉस्पिटल में प्रसूता की हुई मौत में लिप्त दलाल को जल्द से जल्द पकड़ कर उस पर 302 का मुकदमा दर्ज कराया जाने की बात कही। 

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!