Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 28 Jan, 2021 04:20 PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी, छह राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव
नयी दिल्ली/लखनऊः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी, छह राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव लड़ेगी। केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की नौवीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक में यह घोषणा की। उन्होंने कहा, “अन्य पार्टियों का कोई विजन नहीं है और इसीलिए वह अतीत की बात कर रही हैं। आप एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भविष्य की बात कर रही है और उसके पास 21वीं तथा 22वीं शताब्दी का विजन है।”
पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा, “अगले दो सालों में आम आदमी पार्टी, छह राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव लड़ेगी।” उन्होंने कहा, “मैं पार्टी के सदस्यों से आग्रह करता हूं कि वे देशभर में पार्टी को मजबूत करें। संगठन को बड़े स्तर पर मजबूत करना होगा। देश हमारे लिए महत्वपूर्ण है और आम आदमी पार्टी इसे चलाएगी और हमें पार्टी के विकास के लिए काम करने की जरूरत है।