Meerut News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई कांवड़, 5 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 Jul, 2023 02:09 AM

kanwar came under the grip of high tension line painful death of 5 kanwaris

उत्तर प्रदेश के मेरठ से दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जहां कांवड़ के 11000 की हाईटेंशन लाइन से टकराने से 5 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि करीब आधा दर्जन कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका नज़दीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना से...

Meerut News, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश के मेरठ से दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जहां कांवड़ के 11000 की हाईटेंशन लाइन से टकराने से 5 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि करीब आधा दर्जन कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका नज़दीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कांवड़ियों के साथ सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया।
PunjabKesari
दरअसल, थाना भावनपुर क्षेत्र के राली चौहान गांव से गांव के रहने वाले करीब 14 कांवड़िये बीती 4 तारीख को हरिद्वार से गंगाजल लेने के लिए रवाना हुए थे जोकि आज शिवरात्रि पर वापस गांव लौट रहे थे। इन लोगों ने गांव के बाहर से जैसे ही गांव की तरफ कांवड़ मोड़ी कि थोड़ी दूर चलते ही कांवड़ पर लगा डीजे का फ्रेम ऊपर से गुज़र रही 11000 की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता पूरी कांवड़ में करंट फैल गया और कांवड़ में सवार 10 कांवड़िये उसकी चपेट में आ गए जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई।
PunjabKesari
घटना की सूचना मिलने पर गांव में कोहराम मच गया और ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़ पड़े। मौके पर नज़ारा दिल दहला देने वाला था। ग्रामीण कांवड़ियों को बचाने के साथ-साथ उनकी जान बचाने में जुट गए। वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने कांवड़ियों के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दी। हादसे का शिकार हुई कांवड़ में सवार कांवड़िये का कहना है कि उन्होंने गांव में कांवड़ दाखिल करने से पहले बिजलीघर फोन कर शटडाउन करने के लिए कहा था लेकिन बिजलीघर पर तैनात कर्मचारियों ने बिजली बंद नहीं की जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।
PunjabKesari
वहीं घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में आला प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गए और किसी तरह घटना से गुस्सा लोगों को शांत कर जाम खुलवाया। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में 5 कांवड़ियों की मौत हुई है जबकि 5 कांवड़ियों का इलाज नज़दीकी अस्पताल में चल रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!