सीएम योगी बोले- समाज विरोधी तत्व कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश...पुलिस की तत्परता ऐसे तत्व बेनकाब

Edited By Ramkesh,Updated: 06 Aug, 2025 03:45 PM

cm yogi said anti social elements are trying to defame

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बरेली को विकास की बड़ी सौगात दी। हजियापुर में 129 करोड़ की लागत से बने बरेली मंडल के पहले यूनानी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण कर जहां इलाज और पढ़ाई की राह आसान की, वहीं बरेली कॉलेज के मैदान से 22.64 हजार करोड़...

बरेली ( मो0 जावेद ): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बरेली को विकास की बड़ी सौगात दी। हजियापुर में 129 करोड़ की लागत से बने बरेली मंडल के पहले यूनानी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण कर जहां इलाज और पढ़ाई की राह आसान की, वहीं बरेली कॉलेज के मैदान से 22.64 हजार करोड़ रुपये की 545 परियोजनाएं जनता को समर्पित कीं।

नाथ कॉरिडोर बरेली की पहचान बन रही है
बरेली में 2017 से पहले बरेली में आए दिन बड़े दंगे होते थे। बरेली एक दंगाग्रस्त जनपद बन गया था। लेकिन आज नाथ कॉरिडोर बरेली की पहचान बन रही है। बाबा अलखनाथ, बाबा त्रिवटी नाथ, बाबा वनखंडी नाथ, बाबा धोपेश्वर नाथ, बाबा तपेश्वर नाथ, बाबा मढ़ीनाथ, बाबा पशुपति नाथ मंदिर के लिए नाथ कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है।

पूर्व की सरकारें बांटने का काम करती थीं
सीएम ने कहा कि पूर्व की सरकारें बांटने का काम करती थीं। वोट बैंक की राजनीति के माध्यम से तुष्टिकरण पराकाष्ठा को पूर्ण करती थीं, सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को सम्मान दिया जाता था। मगर भाजपा की सरकार तुष्टिकरण नहीं बल्कि विकास के जरिए जनता की संतुष्टिकरण का माध्यम बन रही है। विरासत को विकास कार्यों के साथ जोड़ रही है। न्यू बरेली के रूप में बरेली विकास प्राधिकरण और नगर निगम में तमाम परियोजनाओं को पूरा करके दिखाया है। जिसके परिणाम दिख रहे हैं।

कांवड़ यात्रा के बदनाम करने की कोशिश की
अब कोई बरेली को कोई दंगा ग्रस्त नहीं कह सकता। सीएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा के बदनाम करने की कोशिश की गई।सीएम ने कहा जो आयोजन समग्र समाज की एकता के माध्यम बनेंगे, समाज विरोधी तत्व उनको बदनाम करने की कोशिश करेंगे और षणयंत्र रचेंगे, छद्म वेष में ऐसे लोगों को भेजेंगे जो सारे माहौल को खराब करते हैं। लेकिन समाज की जागरूकता और पुलिस की तत्परता के कारण ऐसे तत्व बेनकाब होते हैं। बरेली में कांवड़ यात्रा के दौरान जलाभिषेक कर अपनी सेवा को महादेव को अर्पित किया। पिछली सरकारें दंगों के साथ लोगों के सामने पहचान का संकट खड़ा करती थीं। मगर डबल इंजन की भाजपा सरकार भयमुक्त वातावरण देकर विरासत और विकास को जोड़कर लोगों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

बरेली में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई
बरेली में प्रतिव्यक्ति आय में वृद्धि हुई है। यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इन कार्यों को लेकर जनप्रतिनिधियों से चर्चा भी हुई। शासन के अधिकारी इनके क्रियान्वयन को लेकर काम कर रहे हैं। बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं के विकास को एक नई उड़ान मिलने वाली है। जब अच्छे जन प्रतिनिधि मिले हैं वो विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। सबका साथ सबका विकास प्रधानमंत्री का संतुष्टिकरण का मंत्र है। जिसमें हर वर्ग को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। लेकिन अगर कोई मानता है कि उनके लिए पिछली सरकारों की तर्ज पर पिक एंड चूज के जरिए योजनाएं बनेंगी तो अब नहीं हो सकता क्योंकि ये नया भारत है, जो योजनाओं में भेदभाव नहीं करता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!