मेरठ में CBI ने सीजीएचसी पर मारा छापा, 5 लाख की रिश्वत लेते अतिरिक्त निदेशक और कार्यालय अधीक्षक को रंगे हाथ धर दबोचा; रात भर चली पूछताछ

Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 Aug, 2025 05:22 PM

cbi raided cghc in meerut caught the additional director and office superintend

मेरठ में सीबीआई की टीम के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है। जहां सीबीआई की टीम ने सीजीएचसी डिस्पेंसरी पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान सीबीआई की टीम ने 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए अतिरिक्त निदेशक और कार्यालय अधीक्षक को रंगे हाथ धर...

Meerut News, (आदिल रहमान): मेरठ में सीबीआई की टीम के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है। जहां सीबीआई की टीम ने सीजीएचसी डिस्पेंसरी पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान सीबीआई की टीम ने 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए अतिरिक्त निदेशक और कार्यालय अधीक्षक को रंगे हाथ धर दबोचा। जहां सीबीआई टीम के द्वारा बाकायदा ट्रैप बिछाकर ये कार्रवाई की गई। ये कार्रवाई सीबीआई की टीम के द्वारा मेरठ में केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना और परिवार कल्याण मंत्रालय की डिस्पेंसरी पर कल शाम शुरू की गई। जहां रात भर सीबीआई की टीम सीजीएचसी पर जुटी रही और पूछताछ के बाद आज गिरफ्तार किए गए लोगों को हिरासत में लेकर चली गई है।
PunjabKesari
दरअसल, सीबीआई गाजियाबाद की टीम के द्वारा कल देर शाम मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सूरजकुंड हंस चौराहे पर स्थित सीजीएचसी डिस्पेंसरी पर एकाएक छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जहां 2 गाड़ियों में सवार होकर सीबीआई की टीम मौके पर पहुंची। एकाएक हुई छापेमारी की कार्रवाई से सीजीएचसी पर हड़कंप मच गया। इस दौरान दफ्तर में दाखिल होते के साथ ही सीबीआई की टीम ने कार्यालय में बैठे एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ डॉक्टर अजय कुमार और कार्यालय अधीक्षक लवेश सोलंकी को 5 लाख रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथ धर दबोचा।
PunjabKesari
बताया जा रहा है कि ये रकम 50 लाख रुपए की रिश्वत से जुड़े हुई थी जिसे एडवांस के तौर पर एक अस्पताल संचालक द्वारा दिया गया था। इस मामले में सीबीआई की टीम के द्वारा फिलहाल शिकायतकर्ता का नाम सामने नहीं लाया गया है लेकिन ये बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता मेरठ और आसपास के जिलों में अस्पताल का संचालन करते हैं। जहां बताया जा रहा है कि बीती 8 जुलाई को सीजीएचएस मेरठ की टीम के द्वारा उनके दो अस्पतालों का निरीक्षण किया गया था और इस मामले में लाभ उठाने की नीयत से नोटिस जारी कर दिया गया था।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता को अस्पतालों के सीजीएचएस पैनल वाले अस्पतालों की सूची से हटाए जाने की धमकी दी जा रही थी और जब अस्पताल संचालक के द्वारा इस मामले में निरीक्षण करने वाले अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने इस मामले में 50 लाख रुपए की मांग की थी। जिसके चलते शिकायतकर्ता ने सीबीआई की टीम से संपर्क साधा और सीबीआई ने बाकायदा जाल बिछाकर रिश्वत लेते हुए अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य और कार्यालय अधीक्षक को रंगे हाथ दबोच लिया।

सीबीआई के द्वारा इस कार्रवाई को पूरी तरीके से गोपनीय रखा गया और रात भर दफ्तर के दस्तावेज खंगालने के बाद आज सीबीआई की टीम गिरफ्तार किए गए लोगों को हिरासत में लेकर निकल गई। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम के द्वारा एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ डॉक्टर अजय कुमार, कार्यालय अधीक्षक लवेश सोलंकी के साथ-साथ एक रईस नाम के व्यक्ति को भी दबोचा गया है।

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!