Edited By Ramkesh,Updated: 03 Aug, 2025 02:31 PM

उत्तर प्रदेश नोएडा जिले से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है, यहां पर एक युवक युवक सावन महीने में कांवड़ लेकर गया था। इधर पत्नी अपने प्रेमी संग फरार हो गई। पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने पुलिस की निष्क्रियता से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर...
नोएडा, (गौरव ): उत्तर प्रदेश नोएडा जिले से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है, यहां पर एक युवक युवक सावन महीने में कांवड़ लेकर गया था। इधर पत्नी अपने प्रेमी संग फरार हो गई। पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने पुलिस की निष्क्रियता से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अंकित के रूप में हुई है, जिसकी शादी को महज चार महीने ही हुए थे।

आप को बता दें कि घटना नोएडा जिले के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र का है यहां पर एक युवक की शादी चार महीने पहले हुई थी। पति कांवड़ लेने के लिए गया था। इस बीच उसे जानकारी मिली उसकी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई। मृतक के परिवार वालों के अनुसार, अंकित कांवड़ यात्रा पर गया हुआ था, तभी उसे सूचना मिली कि उसकी पत्नी घर छोड़कर किसी अन्य युवक के साथ चली गई है। इस खबर से आहत अंकित अधूरी कांवड़ यात्रा छोड़कर घर लौट आया।

पीड़ित ने पुलिस से की घटना की शिकायत
परिजनों के मुताबिक मृतक ने घटना की जानकारी पुलिस से की लेकिन पुलिस ने पत्नी को ढूंढने में कोई भी सक्रिय नहीं दिखाई जिससे आहत हो कर पीड़ित ने सुसाइड कर लिया। हालांकि मरने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया जिसमें मृतक ने पुलिस की कार्यशैली और पत्नी की बेवफाई को मौत का जिम्मेदार बताया है।
चार महीने पहले हुई थी मृतक की शादी
से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने पत्नी की बेवफाई और पुलिस की निष्क्रियता से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अंकित के रूप में हुई है, जिसकी शादी को महज चार महीने ही हुए थे।
अधूरी कांवड़ यात्रा छोड़कर घर लौट युवक
मृतक के परिवार वालों के अनुसार, अंकित कांवड़ यात्रा पर गया हुआ था, तभी उसे सूचना मिली कि उसकी पत्नी घर छोड़कर किसी अन्य युवक के साथ चली गई है। इस खबर से आहत अंकित अधूरी कांवड़ यात्रा छोड़कर घर लौट आया। उसके बाद थाने में पत्नी के फरार होने की जानकारी दी लेकिन पुलिस ने उसे खोजने में कोई भी मदद नहीं,जिससे आहत होकर उसने जान दे दी।
आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो
अंकित ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें उसने अपनी आपबीती सुनाई और पत्नी के दूसरे युवक से संबंध होने का आरोप लगाया। साथ ही उसने थाना चौकी में कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने का भी जिक्र किया।
न्याय की मांग को लेकर थाने के बाहर परिजनों ने किया प्रदर्शन
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। अंकित के परिजन न्याय की मांग को लेकर थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि यदि समय पर पुलिस कार्रवाई करती तो यह त्रासदी टल सकती थी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुसाइड वीडियो को भी जांच में शामिल किया गया है।