कंगना रनौत की फिल्म ‘Emergency’ पर मचा बवाल, कांग्रेस ने Kangana के प्रयागराज आने पर लगाया बैन

Edited By Umakant yadav,Updated: 23 Jul, 2021 12:26 PM

kangana ranaut s film  emergency  created a ruckus

बालीवुड फिल्मो में अपने दमदार किरदार के साथ विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में 46 साल पहले लगाए गए एमर्जेन्सी पर...

प्रयागराज: बालीवुड फिल्मो में अपने दमदार किरदार के साथ विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में 46 साल पहले लगाए गए एमर्जेन्सी पर फिल्म बनाने को लेकर चर्चाओं में हैं। इसके लिए कंगना रनौत अगस्त के तीसरे सप्ताह में इंदिरा गांधी की जन्मस्थली संगम नगरी प्रयागराज भी आएंगी। जिसके बाद सियासी कोहराम मच गया है। कांग्रेस पार्टी ने कंगना रनौत को एमर्जेन्सी पर फिल्म बनाने के उद्देश्य से प्रयागराज आगमन को लेकर विरोध शुरू कर दिया है। शहर कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष नफीस अनवर और जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष निशांत रस्तोगी ने कंगना रनौत पर बीजेपी की बी पार्टी का आरोप लगाया है। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी कंगना रनौत के पक्ष में खड़ी है।

PunjabKesari
गौरतलब है की बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने पिछले दिनों एलान किया कि वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक पर बनने जा रही एक फिल्म में आयरन लेडी यानी इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी। खास बात यह है कि वह इंदिरा के किरदार और इमरजेंसी के हालात को और बेहतर तरीके से समझने के लिए जल्द ही संगम नगरी आने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक कंगना 25 अगस्त के आसपास दो दिनों के लिए संगम नगरी प्रयागराज आएंगी।

PunjabKesari
वहीं हमारे संवाददाता सैय्यद आकिब रजा के अनुसार कंगना इस दौरान इंदिरा की जन्मस्थली से लेकर उनके विवाह स्थल, स्कूल और घर को देख सकती हैं। इंदिरा के खिलाफ फैसला देने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के दिवंगत जस्टिस जगमोहन लाल सिन्हा के परिवार वालों से मुलाकात कर सकती हैं। इसके अलावा संगम के पवित्र गंगा जल से आचमन करने के साथ संगम स्थित लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए भी जा सकती हैं। साथ ही शहर के एक नामी आईटी संस्थान में भावी टेक्नोक्रेट्स से भी मुलाकात के लिए जा सकती हैं।

PunjabKesari
कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष नफीस अनवर ने कहा कि कंगना रनौत को भाजपा के इशारे पर चुनाव के समय प्रोपगेंडा फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के बाद इंदिरा गांधी ने पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीता था जो यह दर्शाता है कि आम जनता ने इंदिरा गांधी को उस दौरान सराहा है लेकिन भारतीय जनता पार्टी इसको गलत तरीके से समाज के सामने पेश कर रही है। कांग्रेस पार्टी के यूथ ब्रिगेड यूथ जिलाध्यक्ष निशांत रस्तोगी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि कंगना राणावत बेरोजगारी पर, देश में लगातार आत्महत्या जो हो रही है इस पर क्यों नहीं फिल्म बना रही हैं। कंगना रनौत बीजेपी की स्क्रिप्ट पर काम करती हैं। उन्होने कहा की अगर इंदिरा जी के जन्मस्थली को कलंकित करने का प्रयास किया गया तो कांग्रेस के नेता मुंहतोड़ जवाब देंगें।

PunjabKesari
वहीं बीजेपी नेता आशीष गुप्ता ने कहा की आपातकाल देश के लोकतंत्र के लिए एक काला अध्याय था। इसकी सच्चाई जनता के सामने लाने का अगर कंगना प्रयास कर रहीं हैं तो इस पर कांग्रेस को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। इंदिरा गांधी ने 46 साल पहले आपातकाल के जरिए लोगों का उत्पीड़न किया था। इसको लेकर कंगना रनौत फिल्म बना रहीं हैं तो यह स्वागत योग्य है। रही बात प्रयागराज में नहीं घुसने देने का तो यह गलतफहमी कांग्रेसियो को निकाल देना चाहिए। यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार है, यहां पर सिर्फ आपराधियों और माफियाओं की इंट्री बैन है। किसी को भी गुंडागर्दी की छूट यहां पर नहीं मिलने वाली है। यूपी में कानून का राज ही चलेगा। कानून का मखौल उड़ाने वालों को अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!