Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 28 Aug, 2021 03:16 PM

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में आगामी वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ती सरगर्मी के बीच यूपी के योगी सरकार
लखनऊः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में आगामी वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ती सरगर्मी के बीच यूपी के योगी सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार सितंबर के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। ऐसे में संभावना यह भी है कि कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए जितिन प्रसाद को मंत्री बनाया जा सकता है।
इसके साथ ही बता दें कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद अपने परिवार पत्नी व दोनों बच्चों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। वहीं उनकी मुलाकात के कई मायने लगाए जा लगाए जा रहे हैं।