Edited By Umakant yadav,Updated: 25 Jan, 2021 12:02 PM

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ थाना क्षेत्र में जीप की टक्कर से बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी।
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ थाना क्षेत्र में जीप की टक्कर से बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी।
राठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) के.के. पांडेय ने बताया कि रविवार शाम राठ-हमीरपुर मार्ग पर एक जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक पर सवार गजराज राजपूत (58) और पीरबख्श (60) की मौके पर मौत हो गयी। पांडेय ने गजराज के बेटे मान सिंह के हवाले से बताया कि उसके पिता और पीरबख्श, कृषि से संबंधित काम के लिए राठ कस्बा आये थे, वापस घर लौटते समय यह हादसा हुआ।
पांडेय ने बताया कि हादसे के बाद जीप घटनास्थल पर छोड़कर चालक भाग गया। जीप को कब्जे में ले लिया गया है। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।