Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 06 Oct, 2019 04:17 PM

उत्तर प्रदेश की जौनपुर जिला पुलिस ने बक्शा क्षेत्र से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी हत्यारोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय राय ने रविवार को यहां यह जानकारी दी...
जौनपुरः उत्तर प्रदेश की जौनपुर जिला पुलिस ने बक्शा क्षेत्र से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी हत्यारोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय राय ने रविवार को यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर बक्शा थाने की पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रुप से कारर्वाई करते हुए मोटरसाइकिल सवार 50 हजार रुपये के इनामी हत्यारोपी आनन्द कुमार सिंह को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरा देख उसने पुलिस पर फायर किया और भागने लगा। पुलिस जवाबी कारर्वाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इस बदमाश ने पिछले दिनों लखौवा बाजार में प्यारे लाल की हत्या की दी थी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से देशी पिस्टल और कुछ कारतूस बरामद किये । उन्होंने बताया कि इस बदमाश के खिलाफ हत्या ,गैंगस्टर आदि के पांच मुकदमे दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनामी घोषित कर रखा था।