कैंपस जॉब का ऑफर ठुकराया… छोटे से गांव से निकलकर कैसे ‘दिशा द्विवेदी’ ने हासिल की UPSC में सफलता, जानिए उनकी स्ट्रेटेजी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 26 Apr, 2025 06:55 PM

how disha dwivedi came out of a small village and achieved success in upsc

सपने अगर मजबूत हों तो मुश्किलें भी रास्ता बना देती हैं। सुल्तानपुर के छोटे से गांव ऊंचगांव की दिशा द्विवेदी ने यह कर दिखाया। यूपीएससी में 672वीं रैंक हासिल कर दिशा ने साबित कर दिया कि मेहनत और हौसला कभी हार नहीं मानते। लखनऊ पहुंचने पर उनका भावनाओं...

Lucknow News, (अनिल कुमार): सपने अगर मजबूत हों तो मुश्किलें भी रास्ता बना देती हैं। सुल्तानपुर के छोटे से गांव ऊंचगांव की दिशा द्विवेदी ने यह कर दिखाया। यूपीएससी में 672वीं रैंक हासिल कर दिशा ने साबित कर दिया कि मेहनत और हौसला कभी हार नहीं मानते। लखनऊ पहुंचने पर उनका भावनाओं से भरा स्वागत हुआ।
PunjabKesari
छठे और आखिरी अटेम्प्ट में मिली सफलता
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर जब दिशा द्विवेदी पहुंचीं तो परिवार और शुभचिंतकों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। इस खुशी भरे पल में पिता डॉ. महेंद्र प्रकाश द्विवेदी की आंखें भी छलक पड़ीं। दिशा का यह सफर आसान नहीं रहा। छठे और आखिरी अटेम्प्ट में मिली सफलता के पीछे उनके परिवार का मजबूत साथ और उनकी खुद की अटूट मेहनत रही।"
PunjabKesari
छोटे सपनों से बड़े सफर तक की यह कहानी आज हर युवा के लिए एक प्रेरणा
केंद्रीय विद्यालय लखनऊ से पढ़ाई करने के बाद नोएडा से बीटेक करते वक्त दिशा ने कैंपस जॉब का ऑफर ठुकराया और सिविल सेवा की राह पकड़ी। एसएसबी में मेडिकल कारणों से बाहर होने के बाद भी उनका हौसला नहीं टूटा। कठिनाइयों के बीच भी दिशा ने अपने टाइम और इमोशंस को मैनेज करते हुए अपनी मंजिल हासिल की। आज दिशा द्विवेदी न सिर्फ अपने परिवार का, बल्कि अपने गांव और पूरे प्रदेश का गर्व बन गई हैं। छोटे सपनों से बड़े सफर तक की उनकी यह कहानी आज हर युवा के लिए एक प्रेरणा बन चुकी है।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!