गोरखपुर हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मां-बेटी के सिर की 8-10 हड्डियां टूटी मिली!, कोटेदार समेत 5 पर केस दर्ज

Edited By Ramkesh,Updated: 31 Mar, 2025 01:19 PM

gorakhpur murder case post mortem report shows

जिले के चौरी-चौरा क्षेत्र में महिला और उसकी 10 वर्षीय बेटी की हत्या मामले में नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में के मुताबिक मां-बेटी के सिर की 8-10 हड्डियां टूटी निकली है। शरीर पर 10 गहरे जख्म भी मिले है जबकि दोनों हाथों की...

गोरखपुर: जिले के चौरी-चौरा क्षेत्र में महिला और उसकी 10 वर्षीय बेटी की हत्या मामले में नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में के मुताबिक मां-बेटी के सिर की 8-10 हड्डियां टूटी निकली है। शरीर पर 10 गहरे जख्म भी मिले है जबकि दोनों हाथों की कलाइयां काटीं हुई मिली है।  पुलिस ने कोटेदार सूरज प्रसाद, उसके बेटे संजय व सुरेंद्र एवं 2 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया। पूनम का बड़ा बेटा विशाल बंगलुरू में मजदूरी करता है। वह फ्लाइट से गोरखपुर पहुंचा और शाम को एक ही चिता पर मां-बेटी का अंतिम संस्कार किया गया।

अपराधियों ने मां बेटी को उतारा था मौत के घाट
आप को बता दें कि शनिवार को घर में घुसकर एक महिला और उसकी 10 वर्षीय बेटी की अज्ञात हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार पूनम की बड़ी बेटी खुशबू (18) अलग कमरे में सो रही थी इसलिये वह बच गयी। बाद में उसी ने ही पुलिस को सूचित किया कि उसने हमलावरों की आवाज पहचान ली है जिसमें से एक की पहचान स्थानीय युवक संजय, उसके पिता और अन्य लोगों के रूप में हुई है। उसने बताया कि संजय के पिता ने कथित तौर पर हमलावरों से खुशबू को भी मारने को कहा था लेकिन उसकी सूचना पर पुलिस तब तक मौके पर पहुंच गई जिससे हमलावर वहां से भाग गये।

अपराधियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि हमलावरों के जाने के बाद खुशबू बाहर निकली और उसने अपनी मां और बहन को खून से लथपथ पाया। पूनम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनुष्का ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने महत्वपूर्ण सुबूत जुटाए हैं और कई संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हम घटना की कड़ियों को जोड़ने के लिए कॉल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं। मामले की जांच जारी है।''

अखिलेश बोले भाजपा राज में अपराधी बेलगाम
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरने की कोशिश की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के मुख्य विधानसभा क्षेत्र गोरखपुर में मां-बेटी की हत्या ने साबित कर दिया है कि भाजपा के राज में अपराधी कैसे बेखौफ होकर एक के बाद एक और एक से बड़ी एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। गोरखपुर का कहीं कोई पुरसाहाल है क्या?'

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!