Edited By Imran,Updated: 06 Jan, 2025 03:15 PM
बढ़ती ठंड और घने कोहरे की वजह से अधिकतम ट्रेने लेट चल रही है लेकिन अति तब हो गया जब ट्रेन 13 घंटे लेट होने की वजह से एक बच्ची की मौत हो गई।
लखनऊ: बढ़ती ठंड और घने कोहरे की वजह से अधिकतम ट्रेने लेट चल रही है लेकिन अति तब हो गया जब ट्रेन 13 घंटे लेट होने की वजह से एक बच्ची की मौत हो गई। दरअसल, हम सफर एक्सप्रेस में सफर कर रही बच्ची की मौत हो गई। लखनऊ में जब रेलवे डॉक्टर ने चेक किया तब मौत का खुलासा हुआ। ट्रेन ऐशबाग स्टेशन पर सुबह पौने 10 बजे पहुंची थी।
हमसफर एक्सप्रेस 02563 में सफर करने वाले एक यात्री का कहना है कि बच्ची की तबियत खराब होने पर सहायता के लिए जब ट्वीट किया तब पूर्वोत्तर रेलवे के DRM ने लखनऊ के ऐशबाग में एम्बुलेंस सहायता मिलने का आश्वासन दिया था। स्टेशन मास्टर और टिकट निरीक्षक को सूचना देने की बात कही गई थी।
एम्स में इलाज कराने के लिए दिल्ली जा रहे थे यात्री
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बच्ची देवरिया जिले के रहने वाले हैं। पिता सद्दाम का कहना है- हम बच्ची को दिल्ली एम्स में दिखाने ले जा रहे थे। रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई। अचानक उसकी सांस रुक गई। सूचना पर डॉक्टरों की टीम पहुंची, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।