Edited By Purnima Singh,Updated: 09 Jul, 2025 07:03 PM

तेलुगु फिल्मों में अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और दमदार किरदारों के लिए मशहूर कॉमेडियन फिश वेंकट इन दिनों आईसीयू में भर्ती हैं। वह गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं ......
UP Desk : तेलुगु फिल्मों में अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और दमदार किरदारों के लिए मशहूर कॉमेडियन फिश वेंकट इन दिनों आईसीयू में भर्ती हैं। वह गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्हें जल्द से जल्द किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है। इलाज का खर्च लाखों में आ रहा है, ऐसे में उनके परिवार के लिए यह समय बेहद मुश्किल भरा है।
‘बाहुबली’ फेम प्रभास ने आगे बढ़ाया मदद का हाथ
फिश वेंकट की नाजुक हालत को देखते हुए इस मुश्किल घड़ी में साउथ सुपरस्टार और ‘बाहुबली’ फेम एक्टर प्रभास ने मदद का हाथ बढ़ाया है। फिश वेंकट की बेटी श्रावंती ने एक इंटरव्यू में बताया,“प्रभास के असिस्टेंट ने हमसे संपर्क किया और कहा कि ट्रांसप्लांट की फीस प्रभास खुद देंगे। इससे हमें बहुत राहत मिली है।”
सबसे बड़ी चुनौती किडनी डोनर की तलाश
प्रभास द्वारा मदद का हाथ बढ़ाने के बाद इलाज का खर्च तो किसी तरह पूरा होता दिख रहा है, लेकिन सबसे बड़ी परेशानी किडनी डोनर को लेकर है। श्रावंती ने बताया कि परिवार में कोई ऐसा सदस्य नहीं है जो किडनी डोनेट कर सके और अभी तक कोई डोनर भी नहीं मिला है।
कौन हैं फिश वेंकट?
फिश वेंकट तेलुगु सिनेमा के लोकप्रिय कॉमेडियन हैं, जो खासकर तेलंगाना की बोली में कॉमेडी करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ‘बनी’, ‘अधूर्स’, ‘धी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने हास्य किरदारों से दर्शकों को खूब हंसाया है। इसके अलावा, वह कई फिल्मों में विलेन के रोल में भी नजर आए हैं।