महिला संग लूट मामले में फतेहपुर पुलिस का कारनामा: पहले X पर जवाब दिया- रिश्तेदार लेकर गए थे जेवर... फिर 24 घंटे बाद FIR दर्ज की

Edited By Mamta Yadav,Updated: 01 Dec, 2024 11:48 PM

fatehpur police s feat in the robbery case of a woman first replied on x

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पुलिस का एक नया कारनामा देखने को मिला है। हसवा कस्बे में दिनदहाड़े एक महिला से जेवर छीनने की घटना पर एक्स पर अतरंगी जवाब देने के कारण फतेहपुर पुलिस का माखौल बन रहा है।

Fatehpur News, (मो. यूसुफ़): उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पुलिस का एक नया कारनामा देखने को मिला है। हसवा कस्बे में दिनदहाड़े एक महिला से जेवर छीनने की घटना पर एक्स पर अतरंगी जवाब देने के कारण फतेहपुर पुलिस का माखौल बन रहा है।
PunjabKesari
बता दें कि एक महिला के साथ दो अज्ञात टप्पेबाजो ने 28 नवंबर को रास्ते में उसे रोककर उसका जेवर लेकर भाग गए थे। महिला ने पुलिस को पशिकायती पत्र देते हुऐ बताया कि वह 28 नवंबर को भभैचा गांव से पैदल जा रही थी। हसवा बैंक ऑफ बड़ौदा के पास पहुंची तो बाइक सवार दो अज्ञात टप्पेबाज आ धमके और मुझेरोक कर ज्योतिष की बात करने लगे और मेरा जेवरात उतार कर बैग में रखने को कहा जिसके बाद बैग लेकर फरार होग जिसकी शिकायत पुलिस में की गई। उसी घटना को लेकर पत्रकार द्वारा एक्स पर पोस्ट डाल गया तो फतेहपुर पुलिस का जवाब देखकर महिला के होश उड़ गए। जब पुलिस का जवाब आया तो लोगों ने कहा कि पुलिस अपने आला अधिकारियों को गुमराह करने के लिए इस तरह का जवाब दिया।
PunjabKesari
वहीं पीड़ित पूनम देवी ने बताया कि दो बाइक सवारों ने उनको रोक कर उनके साथ टप्पे बाजी करके सोने की झुमकी व मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए थे जिसकी शिकायत उन्होंने हसवा चौकी पहुंचकर किया। मामला प्रकाश में आया तो एक्स अकाउंट पर पूनम देवी के बयान एक पत्रकार के द्वारा वायरल किए गए जिसमें फतेहपुर पुलिस ने जवाब दिया कि प्रकरण में जानकारी से यह पाया गया इनके द्वारा अपना सामान अपने परिचितों को दिया गया था जिसे उनके परिचितों के द्वारा वापस किया जा चुका है। जब पीड़िता पूनम देवी को यह बात पता लगी तो उन्होंने हसवा चौकी में उनके साथ क्या हुआ पूरी आप बीती बताते हुए कहां की पुलिस ने हमसे कहा था आप गरीब आदमी है हम आपको दो ₹4000 दे देंगे और इसमें ऐसा लिख दीजिए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ। जिसकी वजह से पुलिस की कलई खुल गई और मामला तूल पकड़ता देख थरियाव पुलिस ने अपनी गलती पर पर्दा डालने के लिए 24 घंटे के बाद 29 नवंबर को मामला दर्ज कर लिया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!