एनकाउंटर्स से दहला उत्तर प्रदेश: एक सप्ताह में 29 मुठभेड़, 40 गिरफ्तार व 24 घायल

Edited By Anil Kapoor,Updated: 27 Jun, 2019 10:40 AM

encounters in up encounter 29 in a week 40 arrested and 24 injured

उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर लगातार उठ रही उंगलियों के बीच पुलिस ने एक बार फिर से अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ताबड़-तोड़ मुठभेड़ शुरू कर दी हैं। यूपी में पिछले एक सप्ताह में 29 मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें 40 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर लगातार उठ रही उंगलियों के बीच पुलिस ने एक बार फिर से अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ताबड़-तोड़ मुठभेड़ शुरू कर दी हैं। यूपी में पिछले एक सप्ताह में 29 मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें 40 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं 1 लाख का ईनामी बदमाश भी मारा गया है। इसके अलावा 24 बदमाश घायल हुए हैं। मुठभेड़ों के दौरान 4 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पिछले 24 घंटे में ही 7 एनकाउंटर्स यूपी पुलिस ने किए हैं।

PunjabKesariगत दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर पुलिस अधिकारियों की कई बार क्लास लगाई। यहां तक कि योगी ने निकम्मे और नाकारा अधिकारियों को जबरन रिटायरमेंट देने की भी कवायद शुरू की है। योगी की इस सख्ती का नतीजा यह निकला कि 24 घंटों में ही यूपी पुलिस ने 7 जगहों पर शातिर अपराधियों की धर-पकड़ का अभियान चलाया। इसमें बदमाशों और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें एक अपराधी मारा गया और 6 हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार हुए हैं।

PunjabKesariमुजफ्फरनगर जिले में सोमवार देर रात चले एनकाऊंटर में पुलिस ने 1 लाख रुपए के ईनामी बदमाश को मार गिराया, जबकि जिले में हुईं 3 अन्य मुठभेड़ों के दौरान 3 बदमाश घायल हो गए। इसके अलावा गोरखपुर, कानपुर और सहारनपुर जिलों में भी इस तरह के ऑप्रेशन किए गए। अपराधी आदेश बलियान मुजफ्फरनगर व बागपत समेत कई जिलों में हुई हत्याओं, लूट, डकैती समेत 30 से ज्यादा मामलों में शामिल था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। उस पर 1 लाख रुपए का ईनाम भी था। इलाके में उसकी मौजूदगी की जानकारी मिलने पर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीमों ने उसे ढेर कर दिया। उन्होंने कहा कि आदेश बलियान के कब्जे से पिस्तौल बरामद हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!