शर्मसार: महिला के शव को ई-रिक्शे में लादकर 15 किलोमीटर तक ले गई पुलिस

Edited By Umakant yadav,Updated: 01 Jun, 2020 07:01 PM

embarrassed police took the body of the woman in an e rickshaw up to 15 km

लॉकडाउन-5 के बीच ज़िले से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने महिला के शव को ई रिक्शे में लाद कर 15 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय के मर्चरी हाउस तक ले...

हमीरपुर: लॉकडाउन-5 के बीच ज़िले से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने महिला के शव को ई रिक्शे में लाद कर 15 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय के मर्चरी हाउस तक ले गयी। ई रिक्शे में महिला का शव पैर दान में रखा हुआ था और उसका सिर और पैर बाहर लटक रहे थे। इतना ही नहीं महिला के शव के दोनों तरफ पुलिस वाले जूते पहने बैठे थे।
PunjabKesari
बता दें कि एक दिन पूर्व सुमेरपुर कस्बे में एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद परिजनों ने थाने पर सूचना दी तो आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। फिर क्या था पुलिस ने ई रिक्शा पर महिला के शव को लाद कर 15 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय के मर्चरी तक ले गई। इस दौरान शव के पैर एक तरफ तो सिर दूसरी तरफ लटक रहे थे। इतना ही नहीं पुलिस और परिजन भी शव के पास सवार थे।
PunjabKesari
वहीं शव वाहन की जगह ई रिक्शे पर शव ले जाने पर ज़िले के सीएमओ आर. के. सचान ने बताया कि शव वाहन सिर्फ अस्पताल में मृत्यु होने पर शव को घर तक ले जाने के लिये ही दिया जाता है। कहीं और मृत्यु होने पर शव को मर्चरी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पुलिस की होती है।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!