पत्नी से झगड़ा, बेटे पर टूटा गुस्सा.. हैवान पिता ने डेढ़ साल के मासूम के मुंह में ठूंसा  कपड़ा और दबा दिया, तड़प-तड़पकर निकली जान, बेटी बनी करतूत की गवाह

Edited By Purnima Singh,Updated: 30 Sep, 2025 01:35 PM

drunk father turns murderer

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के मुफ्ती थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर भरेठा पुरा में शराब के नशे में धुत एक पिता ने पत्नी से विवाद के बाद अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे गुल्लू की निर्मम हत्या कर दी ......

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के मुफ्ती थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर भरेठा पुरा में शराब के नशे में धुत एक पिता ने पत्नी से विवाद के बाद अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे गुल्लू की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी पिता शनि ने बच्चे के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसकी सांसें रोक दीं। पिता द्वारा अंजाम दी गई इस क्रूर वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। 

चार साल की बेटी ने देखी आरोपी पिता की पूरी करतूत 
मंगलवार को रविवार की इस घटना का खुलासा हुआ। पिता शनि यह करतूत उसकी चार साल की बेटी पारो ने देख ली थी। बच्ची ने ही परिजनों को इस वारदात की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। जिसके बाद परिजनों ने गुल्लू का अंतिम संस्कार कर दिया। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

पत्नी से झगड़ा, फिर बेटे पर टूटा गुस्सा
35 वर्षीय शनि दिहाड़ी मजदूरी करता है। शराब की लत ने उसके जीवन को बर्बाद कर दिया है। पत्नी किरन का कहना है कि शनि अक्सर नशे में घर आता और छोटे-मोटे विवाद को हिंसक रूप दे देता था। रविवार शाम को भी ऐसा ही हुआ। शराब के नशे में धुत शनि घर लौटा तो किरन से उसका झगड़ा हुआ। आगबबूला शनि ने डेढ़ साल के बेटे गुल्लू को गुस्से में मौत के घाट उतार दिया। हत्या के वक्त चार साल की बेटी पारो कमरे में खेल रही थी। उसने पिता को बच्चे को दबाते देख लिया, लेकिन डर के मारे चुप रही। शनि के बाहर जाने पर पारो ने मां और दादा-दादी को सारी घटना बता दी। परिजनों ने तुरंत मुफ्ती थाने में शिकायत दर्ज कराई। 

शनि पहले भी दे चुका था गुल्लू की हत्या की धमकी
किरन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनि कई बार पहले भी गुल्लू को मारने की धमकी दे चुका था। “वह कहता था कि बच्चा बोझ है, लेकिन हमने कभी सोचा नहीं था कि वह इतना हैवान हो जाएगा।" पड़ोसी रामू ने बताया, “शनि का नशा इतना गहरा था कि वह घर में आग लगाने की धमकी तक देता था। लेकिन बेटे की हत्या… यह तो सोच से परे है।” वहीं अन्य पड़ोसियों का कहना है कि शनि का नशा परिवार को सालों से तबाह कर रहा था। 

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मुफ्ती थाने की पुलिस ने किरन की तहरीर पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज कर टीम ने आरोपी शनि को फरार होने से पहले ही दबोच लिया। पूछताछ में शनि ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और कहा कि नशे में उसे होश नहीं रहा। सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद शनि को जेल भेज दिया गया है। एसएचओ ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई थी। 


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!