Edited By Ajay kumar,Updated: 30 Jan, 2020 01:46 PM

अलीगढ़ में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गोरखपुर के डॉक्टर कफील खान की गिरफ्तारी को योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने जायज ठहराया...
लखनऊः अलीगढ़ में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गोरखपुर के डॉक्टर कफील खान की गिरफ्तारी को योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने जायज ठहराया है। मोहसिन रजा ने कहा कि उनके बोल जहरीले हैं और देश के खिलाफ हैं। वह देश में एक समुदाय विशेष को गुमराह कर रहे हैं। उनके खिलाफ हमारे पास सबूत हैं। उनकी गिरफ्तारी जरूरी थी।
मोहसिन रजा ने कहा कि वो कफील खान पहले से ही शक के घेरे में रहे हैं। जब से बीआरडी कॉलेज से निलंबित हुए हैं, तब से वह देश विरोधी मंचों पर देखे जा रहे हैं और लगातार सरकार-देश के खिलाफ तकरीरे कर रहे हैं। ऐसे में अगर उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है तो बिल्कुल सही किया है।
क्या थे कफील के बयान
कफील के खिलाफ दायर FIR के अनुसार उन्होंने अपने भाषण में कहा कि 'मोटा भाई' हर किसी को हिंदू या मुस्लिम बनना सिखा रहा है। लेकिन एक इंसान बनना नहीं। RSS के अस्तित्व में आने के बाद से वह संविधान में विश्वास नहीं करता। CAA मुसलमानों को दूसरी श्रेणी का नागरिक बनाता है और बाद में उन्हें NRC के लिए परेशान किया जाएगा।