स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की 115 साल पत्नी को DM ने किया सम्मानित, जंग ए आजादी के संघर्षों को किया साझा

Edited By Ramkesh,Updated: 12 Aug, 2022 02:37 PM

dm honored 115 years wife of freedom fighter

आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में जिले के स्वतंत्रता सेनानी बाबू रामेश्वर प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी 115 वर्षीय महारानी देवी को जिलाधिकारी ने शुक्रवार को सम्मानित किया।

जौनपुर: आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में जिले के स्वतंत्रता सेनानी बाबू रामेश्वर प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी 115 वर्षीय महारानी देवी को जिलाधिकारी ने शुक्रवार को सम्मानित किया।  गौरतलब है कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान 11 अगस्त से 17 अगस्त तक मनाये जा रहे ‘स्वतंत्रता सप्ताह' के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने स्वतंत्रता सेनानी बाबू रामेश्वर प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी महारानी देवी जी को उनके आवास पर तिरंगा एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।

उन्होंने महारानी देवी से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस दौरान महारानी देवी ने जिलाधिकारी के साथ जंग ए आजादी के दौरान किए गए संघर्षों की यादों को साझा किया। महारानी देवी जी की पुत्रवधू विमला सिंह ने बताया कि देश की आजादी में बाबूजी शुरुआत से ही सक्रिय थे और आजादी की लड़ाई में वह कई बार जेल भी गए। बाबू रामेश्वर सिंह का निधन 05 अगस्त 1982 को हुआ है। स्वतंत्रता संग्राम में महारानी देवी ने भी अपना योगदान दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, समाजसेवी शमशेर शेख और सलमान शेख आदि उपस्थित रहे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!