Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 Apr, 2025 05:13 PM

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर के लाल, शुभम द्विवेदी के घर सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा पहुंचे। उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और दुख की इस घड़ी में सरकार...
Kanpur News, (प्रांजुल मिश्रा): पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर के लाल, शुभम द्विवेदी के घर सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा पहुंचे। उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और दुख की इस घड़ी में सरकार द्वारा हरसंभव सहायता और साथ का भरोसा दिलाया।
मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ अब तक का सबसे कठोर कदम उठाया है
दिनेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ जल समझौता निरस्त कर दिया है। अब पाकिस्तान को पानी के लिए तरसाया जाएगा और उसकी कमर तोड़ने की रणनीति पर काम हो रहा है। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ अब तक का सबसे कठोर कदम उठाया है। पाकिस्तान को प्यासा मरने पर मजबूर कर दिया जाएगा।
शुभम एक पिता का पुत्र नहीं देश का सपूत गया है
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार शहीद परिवार के साथ हर कदम पर खड़ी है और उन्हें हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी। शहीद शुभम द्विवेदी के बलिदान को नमन करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि ऐसे वीर सपूतों के त्याग और बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा। शुभम एक पिता का पुत्र नहीं देश का सपूत गया है। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है।