संविदाकर्मियों ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के घर का किया घेराव, कर्मचारियों ने की संविदा विस्तार की मांग

Edited By Imran,Updated: 31 Jul, 2024 12:37 PM

demonstration of nhm workers at deputy cm s residence

अचानक से सेवाये समाप्त करने से नाराज़ संविदाकर्मियों ने बुधवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के घर का किया घेराव किया। बड़ी संख्या में कई जिले से आए इन NHM कर्मचारियों ने संविदा विस्तार की मांग की।

लखनऊ: अचानक से सेवाये समाप्त करने से नाराज़ संविदाकर्मियों ने बुधवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के घर का किया घेराव किया। बड़ी संख्या में कई जिले से आए इन NHM कर्मचारियों ने संविदा विस्तार की मांग की। 

डिप्टी सीएम के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कहा- वे नौकरी जाने से बेरोजगार हो गए हैं। स्थानीय स्तर पर सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए अपनी बात डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक तक पहुंचाने के लिए लखनऊ पहुंचे हैं। प्रदर्शन कर रहे कर्मियों का कहना हैं कि शासन से आदेश करने के बाद भी CMO के स्तर से उन्हें सेवा विस्तार नहीं दिया गया है। अब मजबूर होकर उन्हें डिप्टी सीएम से गुहार लगानी पड़ रही है।

दरअसल, कोरोना काल के दौरान प्रदेश भर के तमाम सरकारी अस्पतालों और जांच केंद्रों पर बड़ी संख्या में संविदा कर्मियों को तैनात किया गया था। इनको डिप्टी सीएम के निर्देश पर सेवा विस्तार भी प्रदान किया जाता रहा है।

यह भी पढ़ें:- दहेज में भैंस और सोने की चेन नहीं दे पाया पिता, ससुरालियों ने विवाहिता को पीट-पीट कर मार डाला

यह भी पढ़ें:- शराब की दुकान पर कांवड़ियों ने बोला धावा, कांवड़ मार्ग पर खुली दिख गई मॉडल शॉप
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!