Edited By Imran,Updated: 30 Jul, 2024 01:48 PM
उत्तर प्रदेश में सावन माह का दूसरा सप्ताह चल रहा है, इस दौरान हर तरफ भोले के भक्त जल भरने के लिए गांगा की तरफ जा रहे है। उनके जाने के लिए पुलिस प्रशासन अपने स्तर पर पूरी तैयारी की हुई है इसके बावजूद भी कुछ कांड़ियों का आतंक थमने नाम नहीं ले रही है।
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में सावन माह का दूसरा सप्ताह चल रहा है, इस दौरान हर तरफ भोले के भक्त जल भरने के लिए गांगा की तरफ जा रहे है। उनके जाने के लिए पुलिस प्रशासन अपने स्तर पर पूरी तैयारी की हुई है इसके बावजूद भी कुछ कांड़ियों का आतंक थमने नाम नहीं ले रही है।
दरअसल, जिले के वाइन शॉप कांवड़ मार्ग पर पड़ रही थी। अचानक कांवड़ियों के समूह को ये शॉप दिखाई दे गई, जिसके बाद उन्होंने ऐसा किया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कांवड़िए बोल-बम के जयकारे लगा रहे हैं. इस दौरान एक कांवड़िए ने सड़क से पत्थर उठाया और दूसरे को पकड़ा दिया। इसके बाद दूसरे कांवड़िए ने वो पत्थर वाइन शॉप पर दे मारा, जिससे उसका शीशा टूट गया।
वहीं, इस घटना को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि थाना साहिबाबाद क्षेत्र में एक पर्दे के अंदर संचालित हो रहे वाइन शॉप में कुछ कावड़ियों के द्वारा पर्दे फाड़ने एवं काउंटर में तोड़ फोड़ करने की सूचना स्थानीय पुलिस को प्राप्त हुई. पुलिस द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंच कर शांति व्यवस्था कायम की गई। घटना की जानकारी करने पर यह पता चला कि वाइन शॉप को बंद कराने को लेकर यह विवाद हुआ था। घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है जिसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।