Edited By Ramkesh,Updated: 27 Feb, 2022 01:01 PM
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की बाबागंज विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया। जिससे उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए। वहीं उनके समर्थकों का आरोप है कि राजा भैया के इशारे पर उनके ऊपर हमला किया गया...
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की बाबागंज विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया। जिससे उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए। वहीं उनके समर्थकों का आरोप है कि राजा भैया के इशारे पर उनके ऊपर हमला किया गया है।

हालांकि इस हमले में सिर्फ उनकी गाड़ी को ही नुकसान हुआ वो सुरक्षित है। सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव ने आरोप लगाया है कि प्रतापगढ़ के बाबागंज विधानसभा 245 की बूथ संख्या 216, 217 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं।
जिसका सपा समर्थकों ने विरोध किया जिसके बाद राजा भैया के समर्थकों ने उन पर हमला किया।

घटना के सम्बंध में पूछे जाने पर कुंडा कोतवाली के इंस्पेक्टर ने बताया कि सपा प्रत्याशी की शिकायत में उनके वाहनों पर पथराव किये जाने की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि मामले की पड़ताल की जा रही है।