Crime News: 10 लाख रुपए की सुपारी देकर भाई ने कराई थी बहन की हत्या, पुलिस का चौकाने वाला खुलासा

Edited By Ramkesh,Updated: 09 Oct, 2024 03:54 PM

crime news brother got his sister killed by paying a contract

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बीते 18 दिन पहले हुए महिला की हत्या मामले में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मृतक के भाई ने   10 लाख की सुपारी देकर बहन की हत्या करवा दी। पूछताछ में पता चला है कि...

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बीते 18 दिन पहले हुए महिला की हत्या मामले में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मृतक के भाई ने   10 लाख की सुपारी देकर बहन की हत्या करवा दी। पूछताछ में पता चला है कि मीनू की दूसरी शादी से उसका भाई नाराज था। जिस वहज से उसके पूरे परिवार की हत्या करवाने की साजिश रची थी। जरिया पुलिस ने गोहांड से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि कानपुर के गुजैनी निवासी एक परिवार के सदस्यों को चित्रकूट दर्शन का झांसा देकर जान से मारने की साजिश थीआरोपियों ने महिला की हत्या कर शव को राठ-उरई मार्ग पर बनी पुलिया के पास छिपा दिया था। वहीं घटना दौरान पति ने गाड़ी से कूदने के बाद छिपकर जान बचाई। इसी प्रकार बेटे को मरणासन्न समझ सड़क किनारे फेंक दिया था, जबकि ढाई वर्ष की मासूम को जालौन जिले की सीमा पर छोड़ भाग निकले थे।

पति ने कार से कूद कर बचाई थी जान
दरअसल, कानपुर के थाना चौबेपुर के मदारी पुर गांव निवासी सूरज यादव परिवार सहित शहर के गुजैनी प्लॉट थ्री-बी में किराए से रहते है। वह बगल के कमरे में किराए से रहने वाले त्रिभुवन उर्फ चाचा नाम के व्यक्ति के झांसे में आकर उसके साथ कार से चित्रकूट दर्शन के लिए तैयार हो गया। 21 सितंबर को किराए की कार से अपनी पत्नी अमन यादव (35), बेटा शिव उर्फ रामजी (10) और बेटी परी (2.5) के अलावा कानपुर क्षेत्र आउटर निवासी त्रिभुवन व उसके साथी वीर सिंह के साथ निकले कार संजीव कुमार चला रहा था। जनपद जालौन के जोल्हूपुर से त्रिभुवन ने एक व्यक्ति को और बैठा लिया, जिसे वह फूफा कहकर बुला रहा था। जैसे ही कार शनिवार रात करीब 12 बजे जनपद के जरिया थाना क्षेत्र में पहुंची उसमें पीछे की सीट में बैठे त्रिभुवन व फूफा पति-पत्नी को मारने के लिए उनका अंगौछे से गला कसने लगे थे। तभी सूरज चलती कार में खिड़की पर पैर मार कर कूद गया और झाड़ियों में छिप गया था।

पत्नी की आरोपियों ने गल दबाकर की थी हत्या
पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने कार खड़ी कर उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। गोहांड कस्बा स्थित सीएचसी से करीब 100 मीटर दूर राठ-उरई मार्ग पर उन्होंने महिला की बेल्ट से गला कसकर हत्या करने के बाद शव कार से नीचे फेंक दिया। फिर महिला अमन के सिर व चेहरे को हथौड़ी से कूंचकर शव को पुलिया के नीचे छिपा दिया और ऊपर से झाड़ियां डाल ढक दिया।

बेटे को सड़क किनारे गड्ढे में फेंक दिया
कुछ दूर चलने के बाद उन्होंने सूरज के बेटे रामजी का गला कसा और उसे मरा समझ सड़क किनारे गड्ढे में फेंक दिया और बेटी परी को जालौन जनपद की सीमा में छोड़ भाग निकले। जान बचाकर छिपे सूरज ने रविवार सुबह जरिया थाने पहुंच चार लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। वहीं होश में आया शिव उर्फ रामजी ने निकट के एक मंदिर में पहुंच वहां के पुजारी को घटना की जानकारी दी।

कार चालक गिरफ्तार
जिस पर पुजारी ने यूपी 112 पुलिस को सूचना दी  थी। सूचना पर पुलिस सूरज के साथ रामजी के पास पहुंची थी। वहीं जालौन जनपद सीमा पर छोड़ी गई मासूम को वहां की पुलिस ने अपने साथ ले लिया था। जांच में जुटी पुलिस ने ट्रेस कर कार बरामद कर ली थी। चालक और फूफा उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया था।  उसकी ही निशानदेही पर पुलिस ने हत्या खुलासा किया है। साथ ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!