घाटमपुर से मेट्रो तक... CM योगी ने खुद संभाली कमान, PM नरेन्द्र मोदी के मेगा दौरे से पहले एक्शन मोड!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Apr, 2025 06:02 AM

cm yogi reviewed the preparations for the prime minister s visit

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 24 अप्रैल को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए रविवार को कानपुर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घाटमपुर पहुंचने के बाद तापीय...

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 24 अप्रैल को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए रविवार को कानपुर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घाटमपुर पहुंचने के बाद तापीय विद्युत परियोजना का निरीक्षण किया और परियोजना से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना में हरेक इकाई की उत्पादन क्षमता 660 मेगावाट होगी। उद्घाटन के लिए तैयार पहली इकाई की उत्पादन क्षमता 660 मेगावाट है। उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना की कुल लागत 21780.94 करोड़ रुपये है। वहीं, उद्घाटन के लिये तैयार पहली इकाई की लागत 9337.68 करोड़ रुपये है। इसके बाद मुख्यमंत्री नवनिर्मित नयागंज मेट्रो स्टेशन पहुंचे और नयागंज से रावतपुर स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन में यात्रा भी की।

PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने चंद्रशेखर आजाद विश्वविद्यालय मैदान में कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया जहां प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। जिला प्रशासन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार, आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को जारी विकास परियोजनाओं का मूल्यांकन करने का निर्देश दिया और प्रधानमंत्री के उद्घाटन और शिलान्यास समारोह के लिए निर्धारित सभी परियोजनाओं की तैयारियों पर जोर दिया।

PunjabKesari

बयान के मुताबिक आदित्यनाथ ने निरीक्षण के दौरान हेलीपैड, सुरक्षा तैनाती, रूट प्लान और प्रधानमंत्री के रैली स्थल की सुरक्षा व्यवस्था सहित तमाम प्रमुख बंदोबस्तों का जायजा लिया। एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने वीवीआईपी (अति विशिष्ट व्यक्ति के) दौरे के लिए सुरक्षा व्यवस्था के बारे में मुख्यमंत्री के सामने विस्तृत प्रस्तुति दी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!