माफिया अतीक के बेटे अली अहमद की बैरक में मिला कैश, डिप्टी जेलर और वॉर्डन सस्पेंड, हाई सिक्योरिटी सेल में कारनामे से हड़कंप

Edited By Purnima Singh,Updated: 19 Jun, 2025 02:23 PM

cash found in the barrack of mafia atiq s son ali ahmed

केंद्रीय कारागार नैनी की हाई सिक्योरिटी सेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की बैरक से मंगलवार को कैश मिला है। जिसे लेकर जेल प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है....

प्रयागराज :  केंद्रीय कारागार नैनी की हाई सिक्योरिटी सेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की बैरक से मंगलवार को कैश मिला है। जिसे लेकर जेल प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। डीआईजी जेल की जांच रिपोर्ट में दोषी पाई गईं महिला डिप्टी जेलर कांति देवी और चीफ वार्डन संजय द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई बुधवार रात को की गई है। 

हाईसिक्योरिटी बैरक में बंद है अली, कई सालों से नहीं आया कोई भी मिलने 
बता दें माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद हाई सिक्योरिटी सेल में बीते कई वर्षों से बंद है। जेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से उसे यहां रखा गया है। साथ ही सेल की निगरानी के लिए 24 घंटे बंदी रक्षों की तैनाती की गई है। यहां कई सालों से उससे मिलने भी कोई नहीं आया है। कभी-कभी उसके अधिवक्ता उससे मिलने आते हैं। ऐसे में उसके पास नगदी कैसे पहुंची इसकी जानकारी होने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। 

अली अहमद के पास से मिला 1100 रुपये कैश 
मंगलवार को आनन फानन में उसके कमरे की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से 1100 रुपये कैश बरामद किया गया। जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर बुधवार रात दो अधिकारियों पर कार्रवाई की गई।  जेल प्रशासन का कहना है कि इस पूरे मामले की विभागीय जांच की जा रही है।


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!