मेरठ में फौजी की मौत का मामला: चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान, परिजनों ने पत्नी पर हत्या की जताई आशंका; आर्मी अफसरों ने SSP से की शिकायत

Edited By Mamta Yadav,Updated: 30 Mar, 2025 03:47 AM

case of soldier s death in meerut injury marks on face and neck

कहते हैं एक फौजी अपनी जान की बाज़ी लगाकर देशवासियों की सुरक्षा करता है और फौजी की मुस्तैदी के चलते देशवासी सकुशल अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं। लेकिन छुट्टी पर आए फौजी की संदिग्ध परिस्तिथियों में हुई मौत के चलते उसके परिजनों ने फौजी की पत्नी पर...

Meerut News, (आदिल रहमान): कहते हैं एक फौजी अपनी जान की बाज़ी लगाकर देशवासियों की सुरक्षा करता है और फौजी की मुस्तैदी के चलते देशवासी सकुशल अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं। लेकिन छुट्टी पर आए फौजी की संदिग्ध परिस्तिथियों में हुई मौत के चलते उसके परिजनों ने फौजी की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है, जिसके चलते हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में फौज के अधिकारी मृतक के फौजी के परिजनों को लेकर एसएसपी के दरबार में मौत की वजह जानने के लिए गुहार लगाने पहुंचे हैं।
PunjabKesari
दरअसल, थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के हरि लोक कॉलोनी के रहने वाले जम्मू कश्मीर में तैनात फौजी अमल कुमार की 5 महीने पहले मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि मृतक फौजी बीती 7 अक्टूबर को छुट्टी पर घर आया हुआ था और 25 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई थी। जहां मृतक के चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान बने हुए थे। जहां फौजी की मौत की सूचना उसकी पत्नी प्रतिभा ने परिजनों को दी थी। जहां परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा रात को सही हालत में सोया था लेकिन सुबह उसकी मौत की सूचना उसकी पत्नी ने परिजनों को दी थी।
PunjabKesari
परिजनों ने बताया कि उनके बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है और उसकी जांच के लिए ही वो एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचे हैं। साथ ही मृतक फौजी के परिजनों ने बताया कि फौज से जुड़े अधिकारी भी उनके साथ एसएसपी के कार्यालय पर फौजी की मौत की जांच कराने के लिए पहुंचे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!