IAS officers Promotion: नए साल पर यूपी में बड़ा प्रशासनिक बदलाव; 67 IAS अफसरों का प्रमोशन, 4 अधिकारी प्रमुख सचिव

Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Dec, 2025 12:53 PM

ias officers promotion 67 ias officers promoted in up

IAS officers Promotion: उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरुआत के साथ ही प्रशासनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। शासन ने शुक्रवार को 67 आईएएस...

IAS officers Promotion: उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरुआत के साथ ही प्रशासनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। शासन ने शुक्रवार को 67 आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए हैं, जो 1 जनवरी से लागू होगा।

इन आदेशों के तहत 2001 बैच के 4 आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव बनाया गया है। 2010 बैच के 19 अफसरों को सचिव और कमिश्नर स्तर पर प्रमोशन दिया गया है। 2013 बैच के अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड वेतनमान मिला है। वहीं 2022 बैच के अफसरों को सीनियर टाइम स्केल दिया गया है। यह आदेश प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक एम. देवराज द्वारा जारी किए गए हैं।

जिलों में भी हो सकते हैं बदलाव
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, इन प्रमोशनों के बाद कई जिलों में अफसरों के तबादले भी हो सकते हैं। खास तौर पर लखीमपुर खीरी की जिलाधिकारी का तबादला संभव है, क्योंकि उन्हें 1 जनवरी से सचिव रैंक में प्रमोशन मिल जाएगा।

ये अधिकारी बने प्रमुख सचिव
2001 बैच के जिन चार अधिकारियों को प्रमुख सचिव बनाया गया है, वे हैं- शशि भूषण लाल सुशील, अजय कुमार शुक्ला, अपर्णा यू, एसवीएस रंगाराव। 

सचिव और कमिश्नर रैंक में प्रमोशन
2010 बैच के जिन अधिकारियों को सुपर टाइम वेतनमान (सचिव/कमिश्नर स्तर) मिला है, उनमें शामिल हैं—अखंड प्रताप सिंह, कुमार प्रशांत, नेहा शर्मा, मोनिका रानी, शंभू कुमार, योगेश कुमार, नितीश कुमार, भवानी सिंह खंगारौत, संदीप कौर, दुर्गाशक्ति नागपाल, रविन्द्र कुमार, ओम प्रकाश आर्य, नागेन्द्र प्रताप, दिव्य प्रकाश गिरि, कृष्ण कुमार और सुधा वर्मा। इसके अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात के बालाजी, आशुतोष निरंजन और सुजीत कुमार को भी प्रमोशन दिया गया है।

2013 बैच को मिला सेलेक्शन ग्रेड वेतनमान 
2013 बैच के कई आईएएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड वेतनमान दिया गया है। इनमें प्रमुख रूप से दिव्या मित्तल, राजकमल यादव, प्रियंका निरंजन, सत्येन्द्र कुमार, अपूर्वा दुबे, अनुज सिंह, हर्षिता माथुर, अविनाश कुमार, दीपा रंजन, रमेश रंजन, संजीव रंजन, रवीन्द्र कुमार मांदड, सैमुअल पाल एन, जितेन्द्र प्रताप सिंह, आलोक सिंह, शुभ्रांत शुक्ला, विशाल भारद्वाज, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ विजय कुमार सिंह, धीरेन्द्र सिंह सचान, डॉ वंदना वर्मा, प्रेम प्रकाश सिंह, आर्यका अखौरी, सुनील कुमार वर्मा, अनीता वर्मा सिंह, शिशिर, सत्य प्रकाश पटेल, डॉ कंचन सरन, रघुबीर, चांदनी सिंह और राजेश कुमार त्यागी शामिल हैं।

आगे और तबादले संभव
प्रमोशन के बाद कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। 2010 बैच के कुछ अफसरों को कमिश्नर के पद पर भी तैनाती दिए जाने की संभावना है।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!