Edited By Imran,Updated: 11 Jul, 2023 05:06 PM
#SDM #JyotiMaurya #Kanpur
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ज्योति मौर्य का मामला अभी ठंड़ा भी नहीं हुआ था की.... इसी बीच कानपुर देहात के रसूलाबाद से एक युवक ने पत्नी पर सरकारी नौकरी पाने के बाद बेवफाई का आरोप लगाया है.. उसका कहना है कि फिल्म...
UP DESK: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ज्योति मौर्य का मामला अभी ठंड़ा भी नहीं हुआ था की.... इसी बीच कानपुर देहात के रसूलाबाद से एक युवक ने पत्नी पर सरकारी नौकरी पाने के बाद बेवफाई का आरोप लगाया है.. उसका कहना है कि फिल्म सूर्यवर्शम से प्रभावित होकर उसने नर्सिंग का कोर्स कराया...
उसे रसूलाबाद CHC में CHO यानी की कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर नौकरी भी मिल गई. लेकिन नौकरी पाने के कुछ ही दिन बाद पत्नी ये कहकर दूर हो गई की उसका सामाजिक स्तर उसके लेवल का नहीं है. जब्कि पती का कहना है कि मजदूरी करके पत्नी की पढ़ाई का खर्च उठाया. उससे उसपर कर्जा हो गया.जिसे वो अभी तक चुका रहा है. वहीं पत्नी ने उसपर मारपीट का आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में भी ले लिया. रसूलाबाद के रवींद्रपुरम के रहने वाले अर्जुन की शादी साल 2017 में बस्ती की सविता मौर्या से हुई थी... शादी के बाद सविता ने अर्जुन से पढ़ाई करने की इच्छा जताई पत्नी की रूचि देख अर्जुन ने उसे पढ़ाई को बेड़ा उठाया. पत्नी कहती हैं पति का रंग काला है, उनका सामाजिक स्तर भी उसके लेवल का नहीं है... पति से दूर रहने के लिए वह रसूलाबाद में किराए पर कमरा लेकर वहीं रहने लगी।
वहीं अर्जुन ने उसकी फीस की रसीदें दिखाते हुए बताया कि पत्नी की पढ़ाई का खर्च में उस पर जो कर्जा हुआ उसे वो अभी तक चुकता कर रहे हैं... आए दिन तगादा करने वाले दरवाजे पर खड़े रहते हैं.. उसने कहा कि उसे उम्मीद थी कि पत्नी को नौकरी मिलने के बाद उसकी जिंदगी आसान हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ... अगर ऐसा ही रहा तो शादी के बाद कोई पति अपनी पत्नी को पढ़ाएगा नहीं... बता दें कि जबसे ज्योति मौर्य वाला मामला सामने आया है उसके बाद से ही लगातार कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं... जिसमें पति ने पत्नी को मुश्किल से पढ़ाया लेकिन अब पत्नी धोखा दे रही है