जंगली जानवर के हमले में बछड़े की हुई मौत, घटना से भयभीत ग्रामीण... हमले की यह तीसरी घटना

Edited By Imran,Updated: 06 Sep, 2024 03:04 PM

calf died in wild animal attack

जिले में देर रात एक जंगली जानवर ने गायक के बछड़े को अपना निशाना बनाया है। जंगली जानवर ने बछड़े का पेट फाड़ कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सुबह घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण भयभीत हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और फॉरेंसिक टीम ने गांव...

बाराबंकी (अर्जु: जिले में देर रात एक जंगली जानवर ने गायक के बछड़े को अपना निशाना बनाया है। जंगली जानवर ने बछड़े का पेट फाड़ कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सुबह घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण भयभीत हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और फॉरेंसिक टीम ने गांव पहुंचकर छानबीन की। ग्राम प्रधान ने बताया कि किसी जंगली जानवर ने रात 2 बजे के बाद गाय के बछड़े पर हमला करके उसका पेट फाड़ दिया और सारा खून पीकर जंगल की ओर चला गया। घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है। आज रात से सभी ग्रामीण अपने बच्चों और जानवरों की रखवाली करेंगे। बता दे कि बाराबंकी जिले में जंगली जानवर के हमले की यह तीसरी घटना है।
PunjabKesari
पूरा मामला बाराबंकी जिले में टिकैतनगर थाना क्षेत्र के नसीमपुर गांव का है। इस गांव के कुछ दूर पर काफी बड़ा जंगल है। बताया जा रहा है कि इसी जंगल से गुरुवार की रात 2 बजे के बाद एक जंगली जानवर गांव में घुस आया। जंगली जानवर ने गांव के बाहर एक छप्पर के नीचे बंधे डेढ़ महीने के गाय के बछड़े हमला बोल दिया। जंगली जानवर ने बछड़े का पेट फाड़ डाला, जिससे बछड़े की मौत हो गई। ग्रामीणों ने इस घटना की खबर वन विभाग को दी। जंगली जानवर की खबर मिलते ही वन विभाग और फॉरेंसिक टीम गांव पहुंची और छानबीन शुरू की है। गाय के बछड़े पर जंगली जानवर के हमले से ग्रामीण भयभीत है। ग्रामीणों ने बताया गांव के कुछ दूर पर जंगल है लेकिन अभी तक ऐसी कोई घटना नहीं हुई न ही कोई खूंखार जंगली जानवर इस जंगल में रहता है। यह जंगली जानवर कौन है जिसने बछड़े पर हमला किया है इसकी जानकारी नहीं है।
PunjabKesari
ग्राम प्रधान ने बताया कि किसी जंगली जानवर ने रात 2 बजे के बाद गाय के बछड़े पर हमला करके उसका पेट फाड़ दिया और सारा खून पीकर जंगल की ओर चला गया है। घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है आज रात से सभी ग्रामीण अपने बच्चों और जानवरों की रखवाली करेंगे। वहीं दो दिन पहले जैदपुर थाना क्षेत्र में नहर किनारे बकरी चराने गई दो बच्चियों पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया था। हमले में एक को गंभीर चोटें आईं थी। वहीं पड़ोस के बोजा गांव में एक ग्रामीण भी जंगली जानवर के हमले में घायल हुआ था। वहीं बुधवार की रात मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के लालपुर करौता में देर शाम को एक घर में घुसे पागल हुए सियार ने चार सदस्यों पर हमला बोलकर उन्हें घायल कर दिया था। घटना के बाद ग्रामीणों ने सियार को घेर कर मार डाला था। टिकैतनगर थाना क्षेत्र के नसीमपुर गांव में जंगली जानवर के हमले की यह तीसरी घटना है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!