2025 से भी ज्यादा डरावना होगा साल 2026! हिला देंगी ये घटनाएं, बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां सुन कांपी दुनिया

Edited By Purnima Singh,Updated: 12 Dec, 2025 07:05 PM

the year 2026 will be even scarier than 2025

बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्‍यवक्‍ता बाबा वेंगा (Baba Vanga) का जन्म 1911 में हुआ था। उनको “बाल्कन की अंधी भविष्यवक्ता” भी कहा जाता है। बाबा वेंगा ने अपने जीवनकाल में कई ऐसी भविष्यवाणियां की हैं, जो बाद में सच साबित हुईं। इसमें  9/11 हमला,...

UP Desk : बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्‍यवक्‍ता बाबा वेंगा (Baba Vanga) का जन्म 1911 में हुआ था। उनको “बाल्कन की अंधी भविष्यवक्ता” भी कहा जाता है। बाबा वेंगा ने अपने जीवनकाल में कई ऐसी भविष्यवाणियां की हैं, जो बाद में सच साबित हुईं। इसमें  9/11 हमला, ब्रेक्जिट, और विनाशकारी सुनामी शामिल हैं। अब 2026 से जुड़ी उनकी  भविष्यवाणियां पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। 

AI बनेगा मानवता के लिए चुनौती
बाबा वेंगा ने 2026 को तकनीकी, प्राकृतिक और आध्यात्मिक रूप से परिवर्तनकारी साल बताया है। उनके मुताबिक, 2026 में एआई (AI) इतना शक्तिशाली हो जाएगा कि यह मानव नियंत्रण से बाहर जा सकता है। यह युग विज्ञान और प्रौद्योगिकी की चरम सीमा का प्रतीक होगा। साथ ही मानवता के लिए एक बड़ी चेतावनी भी। 

भूकंप, ज्वालामुखी और समुद्री तूफानों की बढ़ेगी सक्रियता 
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, 2026 में पृथ्वी का लगभग 7-8% हिस्सा भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और समुद्री तूफानों से प्रभावित हो सकता है। ये समय मानवता को प्रकृति के संरक्षण और पर्यावरण संतुलन की ओर पुनः सोचने पर मजबूर करेगा। 

आर्थिक अस्थिरता और महंगाई का दौर
बाबा वेंगा ने चेतावनी दी थी कि 2026 में कई देशों की अर्थव्यवस्था डगमगा सकती है। महंगाई में तेज़ वृद्धि, सोने और तेल की कीमतों में उछाल और शेयर बाजार में अस्थिरता देखने को मिल सकती है। ज्योतिष के अनुसार, शनि की चाल और धनभाव पर उसका प्रभाव वैश्विक मंदी की स्थिति उत्पन्न कर सकता है। भारत जैसे देशों में निवेश और व्यापारिक निर्णयों में बहुत सतर्कता बरतनी होगी।

2026 में एलियंस से पहला संपर्क संभव! 
बाबा वेंगा की एक रोमांचक भविष्यवाणी यह भी है कि 2026 में मानव जाति एलियंस से संपर्क स्थापित करने की कोशिश कर सकती है। यह घटना मानव इतिहास को एक नई दिशा दे सकती है। ज्योतिषीय रूप से यह वह समय होगा जब कुंभ युग (Aquarian Age) का प्रभाव बढ़ेगा, जिससे ब्रह्मांडीय ऊर्जा और नए ज्ञान की तरंगें पृथ्वी पर उतरेंगी।

यह भी पढ़ें : Winter Vacation 2025 : UP के स्कूलों में सर्दियों की लंबी छुट्टियां! बच्चों के साथ माता-पिता की लगेगी मौज, जानिए कब से कब तक स्कूल रहेंगे बंद 

Winter Vacation 2025: साल 2025 का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है। इस महीने में स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान होता है। इसे लेकर लोगों ने पहले से ही छुट्टियों में घूमने-फिरने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जहां परिवार के अन्य सदस्य यात्रा की जगहों पर चर्चा कर रहे हैं, वहीं बच्चे अपनी पसंदीदा जगहें चुनने में लगे हुए हैं। हर घर में छुट्टियों का माहौल बन चुका है। छात्र बेसबरी से इन छुट्टियों का इंतजार कर रहे है। हालांकि, अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। यूपी के स्कूलों में विंटर वेकेशन की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है .... पढ़ें पूरी खबर....  

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!