Edited By Purnima Singh,Updated: 01 Dec, 2025 02:22 PM

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में काम के कथित दबाव के चलते बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) की ड्यूटी कर रहे एक सहायक अध्यापक ने रविवार को अपने घर के स्टोर रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी .....
मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में काम के कथित दबाव के चलते बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) की ड्यूटी कर रहे एक सहायक अध्यापक ने रविवार को अपने घर के स्टोर रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान भोजपुर के बहेड़ी गांव के एक सहायक शिक्षक सर्वेश सिंह (46) के रूप में हुई है।
सर्वेश भगतपुर टांडा गांव के एक स्कूल में तैनात था। वह सात अक्टूबर को बीएलओ बनाया गया था। तड़के करीब चार बजे सर्वेश की पत्नी बबली ने उसे फांसी पर लटकता पाया। उन्होंने बताया कि मौके पर मिले एक कथित 'सुसाइड नोट' में सर्वेश ने घुटन और डर महसूस करने का जिक्र करते हुए लिखा है कि बीएलओ के काम के लिए दिया गया समय अपर्याप्त है। ठाकुरद्वारा के पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने कहा, "बीएलओ सर्वेश सिंह ने आत्महत्या कर ली है और एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें लिखा है कि वह बीएलओ ड्यूटी का बोझ नहीं उठा पा रहे थे। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।"
BLO ने मरने से पहले बनाया वीडियो
वहीं अब सोशल मीडिया पर सर्वेश का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सर्वेश कुमार बुरी तरह रो रहे हैं। वह बार-बार काम के दबाव की बात कर रहे हैं। साथ ही अपनी मां से बच्चों का ख्याल रखने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि सर्वेश ने यह वीडियो सुसाइड से पहले बनाया था। इस वीडियो को देखकर लोग भावुक हो उठे हैं। वीडियो में सर्वेश कुमार बेतहाशा रोते हुए कहते हैं, 'मम्मी, मेरी चारों बेटियों का ख्याल रखना। मैं आज जो कदम उठाने जा रहा हूं इसका मैं स्वयं जिम्मेदार हूं। मेरे परिवार को कोई कुछ नहीं कहेगा। एसआईआर के काम का दबाव बहुत ज्यादा है। न मैं सो पा रहा हूं और ना ही काम कर पा रहा हूं। मैं जीना चाहता हूं लेकिन मेरे ऊपर काम का बहुत दबाव है।'
यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार बेकाबू बस ने टेंपो को रौंदा, एक ही परिवार के 6 की मौके पर मौत, 5 की हालत गंभीर; 15 फीट दूर जा गिरे लोग, दो हिस्से में बंट गया वाहन
मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में रविवार को तेज रफ्तार एक रोडवेज बस ने एक टेम्पो को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कि यह हादसा रफतपुर अंडरपास के पास ‘जीरो पॉइंट' पर उस समय हुआ, जब बस ने पीछे से टेम्पो को टक्कर मारी। पुलिस के मुताबिक, हादसे में संजू (30), सुमन (30), सीमा (35), आरती (20), अमन (15) और अनन्या (12) की मौत हो गई ..... पढ़ें पूरी खबर.....