तेज रफ्तार बेकाबू बस ने टेंपो को रौंदा, एक ही परिवार के 6 की मौके पर मौत, 5 की हालत गंभीर; 15 फीट दूर जा गिरे लोग, दो हिस्से में बंट गया वाहन

Edited By Purnima Singh,Updated: 01 Dec, 2025 01:31 PM

six killed as bus collides with tempo

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में रविवार को तेज रफ्तार एक रोडवेज बस ने एक टेम्पो को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी ...

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में रविवार को तेज रफ्तार एक रोडवेज बस ने एक टेम्पो को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कि यह हादसा रफतपुर अंडरपास के पास ‘जीरो पॉइंट' पर उस समय हुआ, जब बस ने पीछे से टेम्पो को टक्कर मारी। पुलिस के मुताबिक, हादसे में संजू (30), सुमन (30), सीमा (35), आरती (20), अमन (15) और अनन्या (12) की मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि सभी कुंदरकी थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर के रहने वाले थे और रफतपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि घायल हुए पांच लोगों (करण सिंह, रानी, ​​झलक, अंशु और अनुष्का) की हालत गंभीर है और जिला अस्पताल में उनका उपचार जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

यह भी पढ़ें : हीराकुंड एक्सप्रेस में सवार था शख्स, 3 यात्रियों को देख ठनका माथा, रेलवे को दी ऐसी सूचना, दौड़ी-दौड़ी पहुंची GRP, 30 मिनट में आतंकवादी और बम... 

झांसी : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में अमृतसर-विशाखापट्टनम-हीराकुंड एक्सप्रेस में आतंकवादी के होने की सूचना के बाद रविवार को झांसी रेलवे स्टेशन पर गहन जांच की गयी। हालांकि बाद में पता चला कि यह सूचना सीट को लेकर हुए झगड़े की वजह से दी गयी थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रेलवे पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली थी कि अमृतसर-विशाखापट्टनम-हीराकुंड एक्सप्रेस में संदिग्ध आतंकवादी सफर कर रहे हैं .... पढ़ें पूरी खबर.... 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!