बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को मिली धमकी, आरोपी ने पत्र में लिखा 2 महीने में कर देंगे हत्या

Edited By Ramkesh,Updated: 12 Aug, 2022 05:06 PM

bjp mla nandkishore gurjar received threats

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की लोनी विधानसभा सीट भाजपा के फायर ब्रांड नेता  नंदकिशोर गुर्जर को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने नंदकिशोर गुर्जर को पत्र भेजकर दो महीने में जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में विधायक ने बताया कि आरोपी ने...

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की लोनी विधानसभा सीट भाजपा के फायर ब्रांड नेता  नंदकिशोर गुर्जर को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने नंदकिशोर गुर्जर को पत्र भेजकर दो महीने में जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में विधायक ने बताया कि आरोपी ने मेरे ऑफिस के पते पर स्पीड पोस्ट भेज कर यह धमकी दी है।  उन्होंने कहा कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। किशोर ने बताया कि दिल्ली के किसी इलाके से यह पत्र भेजा गया है। इस संबंध में सीएम योगी को अवगत करा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि किसी मुस्लिम युवक ने यह धमकी दी है। विधायक ने बताया कि इससे पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। जिसके बारे में एसटीएफ जांच कर रही है। उन्होंने एसटीएफ जांच पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एक विधायक को जान से मारने की धमकी मिली है उसके बाद 3 साल तक जांच चलती है। फिर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाती है। उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी के साथ घटना होगी तो उसका क्या होगा ।  

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!