गाजियाबाद फैक्ट्री में मौत का मंजर! 22 फीट ऊंचाई से टूटी क्रेन, 20 टन की मशीन गिरी—2 मजदूरों के चेहरे फर्श से चिपके, 2 जिंदगी और मौत से जूझ रहे

Edited By Anil Kapoor,Updated: 16 Dec, 2025 07:33 AM

factory accident 4 workers crushed after crane hook broke 2 died on the spot

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के निवाड़ी थाना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री एरिया में बीते सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। KEGN ऑटोमैटिक प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में काम के दौरान भारी मशीन गिरने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत...

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के निवाड़ी थाना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री एरिया में बीते सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। KEGN ऑटोमैटिक प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में काम के दौरान भारी मशीन गिरने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

20 टन की मशीन उठाते समय टूटा क्रेन का हुक, 4 मजदूर दबे
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री में करीब 20 टन वजनी कन्वेयर बेल्ट मशीन को क्रेन (हाइड्रा) की मदद से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा रहा था। मशीन को लगभग 22 फीट ऊंचाई तक उठाया गया था, तभी अचानक क्रेन का हुक टूट गया। इसके बाद भारी मशीन नीचे गिर पड़ी और उसके नीचे काम कर रहे 4 मजदूर दब गए।

मशीन हटाकर निकाले गए मजदूर, शाहिद और आजाद की मौत
हादसा होते ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। साथी कर्मचारियों ने किसी तरह क्रेन की मदद से मशीन को हटाया और मजदूरों को बाहर निकाला। इस हादसे में शाहिद और आजाद नाम के मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों के चेहरे मशीन के नीचे दबकर फर्श से चिपक गए थे। वहीं आयान और सलीम के पैर मशीन के नीचे दब गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

हादसे के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी, पुलिस-प्रशासन ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई। हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है। मृत मजदूरों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

मृतकों के परिजनों ने की मुआवजे और सख्त कार्रवाई की मांग
परिवार के लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। परिजनों ने मृतकों के लिए उचित मुआवजा देने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!