Edited By Ramkesh,Updated: 23 Mar, 2022 05:41 PM

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की गुन्डा विधानसभा क्षेत्र से बाहुबली विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष राजा भैया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, उनके रिश्तेदार एमपी/एमएलए एफटीसी कोर्ट ने निवर्तमान एमएलसी अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल...
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की गुन्डा विधानसभा क्षेत्र से बाहुबली विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष राजा भैया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, उनके रिश्तेदार एमपी/एमएलए एफटीसी कोर्ट ने निवर्तमान एमएलसी अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल को कोर्ट ने फर्जी पते पर रिवाल्वर का लाइसेंस लेने के मामले में सात साल की सजा और 10 हजार रुपए का अर्थदंड लाया है।
बता दें कि इसके पहले ही कोर्ट ने निवर्तमान एमएलसी अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल को एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं कोर्ट के सजा सुनाए जाने से पहले ही उनके करीबी और रिश्तेदारों का कोर्ट में जमे हुए हैं।