बरेली में बड़ा हादसा: अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमका, तीन लोगों की मौत, 6 की हालत नाजुक

Edited By Ramkesh,Updated: 02 Oct, 2024 06:25 PM

big accident in bareilly explosion in illegal firecracker factory three

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सिरौली थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। गांव कल्याणपुर में मंगलवार शाम को करीब साढ़े चार बजे तेज धमाकों के साथ 8 मकान धराशायी हो गए, जिससे चीख-पुकार मच गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे अब तक तीन लोगों की...

बरेली (मो जावेद खान): उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सिरौली थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। गांव कल्याणपुर में मंगलवार शाम को करीब साढ़े चार बजे तेज धमाकों के साथ 8 मकान धराशायी हो गए, जिससे चीख-पुकार मच गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे अब तक तीन लोगों की मरने की खबर है जबकि 6 की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। अभी मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। सूचना पर थाना पुलिस गांव पहुंच गई है। जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। 

PunjabKesari

सूत्रों के मुताबिक एक मकान में आतिशबाजी बनाई जा रही थी। इसी मकान में पहला धमाका हुआ है। फिर एक के बाद एक कई धमाके हुए। धमाकों से पूरा गांव दहल गया। लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। मंजर देख सन्न रह गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।  सीएम योगी ने घटना लेते हुए अधिकारियों को राहत बचाव के निर्देश दिए है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!