Bareilly: निजी विश्वविद्यालय की एक और छात्रा ने किया सुसाइड, 5 दिन पहले BCA के छात्र का मिला था शव

Edited By Pooja Gill,Updated: 02 Dec, 2024 02:31 PM

bareilly another student of a private university

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में एक हफ्ते के भीतर दो छात्रों की आत्महत्या की घटनाओं ने पूरे विश्वविद्यालय को हिला कर रख दिया है। रविवार को बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने अपने हॉस्टल...

बरेली (मो. जावेद खान): उत्तर प्रदेश के बरेली में इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में एक हफ्ते के भीतर दो छात्रों की आत्महत्या की घटनाओं ने पूरे विश्वविद्यालय को हिला कर रख दिया है। रविवार को बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। इससे पहले, पांच दिन पहले बीसीए फोर्थ ईयर के छात्र ने भी आत्महत्या की थी। दोनों घटनाओं ने छात्रों की मानसिक स्थिति, विश्वविद्यालय प्रशासन की भूमिका और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रथम वर्ष की छात्रा ने हॉस्टल में लगाया फंदा
आज यानी सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में निहारिका नाम की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। निहारिका शाहजहांपुर जिले के खुटार कस्बे की रहने वाली थी। साथी छात्राओं ने उसे कमरे में फंदे पर लटकते देखा और तुरंत प्रशासन और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने छात्रा के परिवार को घटना की सूचना दे दी है।

PunjabKesari
पांच दिन पहले छात्र ने भी की थी आत्महत्या
पिछले सप्ताह बीसीए फोर्थ ईयर के छात्र अभिषेक यादव ने भी हॉस्टल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। अभिषेक, औरैया जिले के निवासी थे। उनके परिवार ने आत्महत्या के लिए उत्पीड़न को जिम्मेदार ठहराया था। दोस्तों ने बताया कि अभिषेक कई दिनों से तनाव में था। वहीं, दो आत्महत्याओं के बाद छात्रों में डर का माहौल है। अभिभावकों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की मानसिक और भावनात्मक समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहा। इन घटनाओं ने विश्वविद्यालय में छात्रों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को उजागर किया है। छात्रों और अभिभावकों ने प्रशासन से स्पष्ट जवाब और ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!