बहराइच: विवाहिता ने 2 बेटियों के साथ कुएं में कूदकर की आत्महत्या, पुलिस ने पति के खिलाफ दर्ज किया केस

Edited By Anil Kapoor,Updated: 01 May, 2021 11:52 AM

bahraich married woman commits suicide by jumping into a well with 2 daughters

बहराइच जिले के रूपईडीहा थानांतर्गत बंजरिया गांव में एक महिला ने अपनी 2 बेटियों के साथ कुएं में कूदकर शुक्रवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति के विरुद्ध मामला दर्ज किया....

बहराइच: बहराइच जिले के रूपईडीहा थानांतर्गत बंजरिया गांव में एक महिला ने अपनी 2 बेटियों के साथ कुएं में कूदकर शुक्रवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

नानपारा मंडल के उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) जंग बहादुर यादव ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि बंजरिया निवासी संदीप वर्मा की पत्नी कौशल्या (28) पारिवारिक कलह के कारण अपनी बेटियों रागिनी (5) एवं प्रियंका (3) को साथ लेकर गांव में स्थित कुएं में कूद गई। पुलिस ने तीनों शव कुएं से बाहर निकलवाए।

डीएसपी ने बताया कि घटना के संबंध में कौशल्या की मां कामिनी देवी की तहरीर पर मृतका के पति संदीप वर्मा के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की आत्महत्या के लिए उकसाने संबंधी धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है और संदीप की तलाश की जा रही है। यादव ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!