Edited By Ramkesh,Updated: 02 Jan, 2022 02:22 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ जिले में ''मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय'' का शिलान्यास कार्यक्रम में सपा बसपा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले भी आज राम मंदिर बनवाने की बात कर रहे है। उन्होंने अखिलेश...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामपुर जिले में एक कार्यक्रम में सपा, बसपा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले भी आज राम मंदिर बनवाने की बात कर रहे है। उन्होंने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि बबुआ को कब्रिस्तान बनाने से फुर्सत होती तो राम मंदिर के बारे में सोचते। सीएम ने कहा कि अखिलेश जी कहते है कि हमारी सरकार बनेगी तो हम फ्री में बिजली देंगे। परंतु जब सपा की सरकार थी तो बिजली दे ही नहीं पाते थे आज वो जनता से फ्री बिजली देने का वादा कर रहे है।

वहीं सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया। मेजर ध्यान चंद के नाम से प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी बनने को सीएम ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया खेलो के तहत प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को प्रोत्साहित किया। उसका नतीजा टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक में देखने को मिला । इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकारों में दंगा की वजह से कावड़ यात्रा बंद हो जाती थी। परंतु आज उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर बुलडोजर चल रहा है।