Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 14 Jan, 2022 12:27 PM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से चुनाव लड़ने की चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बीच बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने अयोध्या से सीएम योगी के चुनाव लड़ने पर बड़ा बयान दिया है। इकबाल अंसारी ने दावा किया कि सीएम योगी...
अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से चुनाव लड़ने की चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बीच बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने अयोध्या से सीएम योगी के चुनाव लड़ने पर बड़ा बयान दिया है। इकबाल अंसारी ने दावा किया कि सीएम योगी अयोध्या में विकास को और बढ़ाएंगे। अयोध्या का मुसलमान भी योगी को वोट करेगा। हमारी कौम योगी के साथ है, 5 साल में बहुत बदलाव आया है।
अंसारी ने कहा कि बीजेपी की सरकार में मुसलमानों को किसी तरह की तकलीफ नहीं हुई है और न ही किसी तरह का कोई दंगा नहीं हुआ है। अंसारी ने कहा कि अयोध्या में विकास अब शुरू हुआ है। जनता की मांग है कि योगी चुनाव लड़ें। अयोध्या में विकास अब शुरू हुआ है, पहले रोजगार की जरूरत है फिर मंदिर, मस्जिद।