भारत-न्यूजीलैंड का मैच देख रहे बीटेक छात्र की चाकू से गोद कर हत्या, इकलौते बेटे की मौत से सदमे में परिवार

Edited By Ramkesh,Updated: 10 Mar, 2025 03:24 PM

b tech student watching india new zealand match stabbed to death

उत्तर प्रदेश के आगरा में भारत और न्यूजीलैंड का मैच देख रहे दयालबाग शिक्षण संस्थान के बीटेक के छात्र सिद्धांत गोविंद की जिले के सिकंदरा में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी, वह अपने तीन दोस्तों के संग मैच देखने आया था। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने...

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में भारत और न्यूजीलैंड का मैच देख रहे दयालबाग शिक्षण संस्थान के बीटेक के छात्र सिद्धांत गोविंद की जिले के सिकंदरा में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी, वह अपने तीन दोस्तों के संग मैच देखने आया था। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि 24 वर्षीय बीटेक छात्र की अज्ञात हमलावरों ने चाकू गोद कर हत्या कर दी। वह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट मैच देख रहा था।

 हत्यारे की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
सहायक पुलिस आयुक्त (हरीपर्वत) आदित्य ने बताया कि पीड़ित सिद्धांत गोविंद अपने तीन दोस्तों शुभम, शशांक और सिद्धार्थ के साथ जेसीबी ग्राउंड में अपने मोबाइल फोन पर भारत-न्यूजीलैंड मैच देख रहा था। समूह एक छोटी सी पार्टी भी कर रहा था, तभी अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘सिद्धांत को चाकू घोंप दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और मामले की सभी संभावित कोणों से जांच करने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं।" पीड़ित के पिता अनिल गोविंद के अनुसार, रविवार शाम को उनके बेटे ने उन्हें फोन किया था।

पिता का था इकलौता बेटा
उन्होंने बताया, "रात करीब 10 बजे मुझे पुलिस का फोन आया और तब मुझे उसकी हत्या के बारे में पता चला।" उनके चचेरे भाई अखिलेश के अनुसार, सिद्धांत दयालबाग इंस्टीट्यूट में इलेक्ट्रॉनिक्स बीटेक के चौथे वर्ष का छात्र था। वह परिवार का इकलौता बेटा था और अपने पिता और छोटी बहन के साथ रहता था। कोविड-19 महामारी के दौरान उसकी मां का निधन हो गया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!