Azam Khan के सपा विधायक बेटे अब्दुल्ला को झटका, दो Birth Certificate मामले में गवाही आज

Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Jan, 2023 08:37 AM

azam khan shocked in two birth certificate case

सपा नेता आजम खान (Azam Khan) को आज रामपुर (Rampur) की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) से झटका लगा है। रामपुर (Rampur) की एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) में चल रहा अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) के 2 जन्म प्रमाण पत्र (Birth...

रामपुर(रवि शंकर): सपा नेता आजम खान (Azam Khan) को आज रामपुर (Rampur) की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) से झटका लगा है। रामपुर (Rampur) की एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) में चल रहा अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) के 2 जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) मामले में विवेचक नरेंद्र त्यागी की लगातार उपस्थिति के बावजूद भी आजम खान (Azam Khan) के अधिवक्ता द्वारा ज़िरह ना करने से और अलग-अलग तथ्य रखने के मामले में न्यायालय ने अब विवेचक नरेंद्र त्यागी से जिरह का अवसर समाप्त कर दिया है। वहीं इस मुकदमे के दूसरे विवेचक कृष्ण अवतार से जिरह के लिए आज की तारीख भी मुकर्रर कर दी है। जिसमें अब आज आजम खान के अधिवक्ता को उनसे जिरह करनी है। इसके अलावा आजम खान पर चल रहे एक और हेट स्पीच मामले में आजम खान के अधिवक्ता द्वारा सीआरपीसी 311 के तहत गवाह विवेचक अमर सिंह से प्रश्न पूछने के प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने आज विवेचक अमर सिंह को तलब किया है। इस मामले में आज सुनवाई होगी।

PunjabKesari

एमपी एमएलए कोर्ट में आजम खान से संबंधित लगे थे 3 मामले
जानकारी के मुताबिकअभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया एमपी एमएलए कोर्ट मजिस्ट्रेट ट्रायल न्यायालय में आजम खान से संबंधित तीन मामले लगे थे। एक 4 /19 जो दो जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित था ,उसमें नरेंद्र त्यागी से ज़िरह होनी थी। नरेंद्र त्यागी गवाह उपस्थित हुए थे लेकिन उनके अधिवक्ता के द्वारा इस आधार पर स्थगन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया कि नहीं आएंगे और 1 हफ्ते का समय दिया जाए। जिसमें हमारे द्वारा विरोध किया गया। माननीय न्यायालय ने उनका प्रार्थना पत्र निरस्त करते हुए आज की दिनांक नियत की गई है और जो अगले गवाह कृष्ण अवतार जो अगले विवेचक हैं उनकी जिरह के लिए तिथि नियत कर दी गई है।

PunjabKesari

दूसरे मामले में लगी फाइल भड़काऊ भाषण से थी संबंधित
बताया जा रहा है कि दूसरी फाइल जो हमारी लगी थी वह भड़काऊ भाषण से संबंधित थी। क्राइम नंबर 130/19 थाना शहजाद नगर की थी उसमें आज मोहम्मद आजम खान का 313 का बयान होना था लेकिन, उनके अधिवक्ता द्वारा 311 का एक प्रार्थना पत्र सीआरपीसी में दिया गया कि हम पीडब्ल्यू 5 गवाह चंद्रपाल की जो ज़िरह हुई थी उसके बाद हम पीडब्ल्यू 3 विवेचक अमर सिंह की भी गवाही करना चाहते हैं। कुछ प्रश्न पूछने शेष रह गए हैं इसको माननीय न्यायालय द्वारा सीआरपीसी संदर्भित रखते हुए 311 का प्रार्थना पत्र उनका स्वीकार किया और आज की तिथि नियत करते हुए पीडब्ल्यू 3 जो विवेचक थे अमर सिंह उनको तलब किया गया है 130/19 बीते कल लगी है।

PunjabKesari

इस मामले में सुनवाई के लिए आज की तिथि की गई है नियत
इसके अलावा तीसरा मामला 215/19 जो लगी थी उसमें गवाह अनिल चौहान आए थे। उसमें अधिवक्ता द्वारा स्थगन प्रार्थना पत्र दिया गया था जो अधिवक्ता है। विनोद कुमार शर्मा उनकी तबीयत खराब है उसको स्थगित करते हुए उसने 11 तारीख दी गई है। यह तीन मामले हमारे यहां थे। 4/19 जो पत्रावली थी यह बहुत महत्वपूर्ण पत्रावली है डबल जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित है यह बार-बार इनके द्वारा जिरह करने में आनाकानी की जा रही थी हमारा गवाह बार-बार आ रहा था। भिन्न-भिन्न तिथियों में भिन्न-भिन्न प्रार्थना पत्र दिए जा रहे थे, पिछली तिथियों में इनके अधिवक्ता द्वारा जिरह किया गया आज फिर अलग ग्राउंड पर प्रार्थना पत्र दिया गया इसके दृष्टिगत हमारा गवाह बार-बार आ रहा था तो यह लगा इनका प्रार्थना पत्र उचित तथ्यों पर नहीं है। अलग-अलग तिथियों पर बार-बार आ रहा है इसके दृष्टिगत पीडब्ल्यू 14 विवेचक नरेंद्र त्यागी से जो इनका शेष जिरह करने का अवसर जो था माननीय न्यायालय द्वारा समाप्त कर दिया गया है इस मामले में अब आज की तिथि नियत की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!